scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हरियाणा कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने पार्टी से नहीं दिया है इस्तीफा, दो साल पुराना और एडिटेड है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर दावा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा के बीच विवाद की खबरें हैं. शैलजा ने हुड्डा गुट के नेताओं को टिकट मिलने पर इस्तीफे की पेशकश की है, जिससे हरियाणा कांग्रेस में संकट उत्पन्न हो गया है. इन दावों की आजतक फैक्ट चेकिंग टीम ने पड़ताल की. जानें पूरी सच्चाई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने पार्टी से इस्तीफा दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
जिस न्यूज रिपोर्ट के जरिये कुमारी शैलजा के इस्तीफे का दावा किया जा रहा है वो 2022 की है और एडिटेड है.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की चहल-पहल के बीच सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच विवाद होने और गुटबाजी की खबरें आ रही हैं.  

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूज रिपोर्ट के जरिये हरियाणा कांग्रेस में संकट आने का दावा किया जा रहा है. वीडियो 'इंडिया न्यूज हरियाणा' की खबर का है, जिसमें हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के इस्तीफे देने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कुमारी शैलजा ने सोनिया गांधी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है.

वायरल वीडियो में एंकर के बाद संवाददाता की आवाज सुनाई दे रही है जो बता रहा है कि कुमारी शैलजा ने हुड्डा गुट के नेताओं को विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने से नाराज होकर इस्तीफे की पेशकश की है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान 5 अक्टूबर को होने हैं. वायरल वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है बल्कि भारत24 नाम के न्यूज चैनल ने भी इसपर वीडियो रिपोर्ट की है.

Advertisement

वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कुमारी सैलजा ने की सोनिया गांधी के सामने की इस्तीफे की पेशकश हूडा के सीट वितरण में दबदबे से है नाराज़ #HaryanaElection” इन्हीं दावों के साथ वायरल वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया जिस न्यूज रिपोर्ट के जरिये कुमारी शैलजा के इस्तीफे का दावा किया जा रहा है वो 2022 की है, जब शैलजा ने हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था.

कैसे पता चली सच्चाई?

अगर कुमारी शैलजा ने वाकई इस्तीफा दिया होता तो इसके बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स छपतीं. मगर खोजने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.

कीवर्ड्स के जरिये सर्च करने पर हमें वायरल न्यूज रिपोर्ट का पूरा वीडियो इंडिया न्यूज हरियाणा के यूट्यूब चैनल पर मिला. मगर गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो को यहां 11 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया था. यहां ये बात साफ हो गई कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि दो साल पुराना है.

हमने ये भी गौर किया कि वायरल वीडियो में संवाददाता के असल बयान को हटाकर एडिटिंग के जरिये दूसरा ऑडियो जोड़ा गया है. असल बयान में संवाददाता ने विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण का जिक्र नहीं किया था. एडिटेड वीडियो और असल वीडियो की तुलना आप नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

हमें वायरल वीडियो से जुड़ी 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. दरअसल, 11 अप्रैल 2022 को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तत्कालीन अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सोनिया गांधी से मिलकर इस्तीफा देने की पेशकश की थी. उन्होंने ये कदम ऐसे समय में उठाया था जब भूपेंदर सिंह हुड्डा पार्टी में बदलाव की मांग कर रहे थे. मीडिया खबरों के अनुसार, वो प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपने खेमे के किसी व्यक्ति को चाहते थे.

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कुमारी शैलजा ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी ने नया अध्यक्ष उदाई भान को बनाया था.

2024 लोकसभा चुनाव में कुमारी शैलजा ने सिरसा सीट से जीतकर सांसद बनी थीं. कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शैलजा मौजूदा समय में कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी हैं. वो हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लगातार कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रही हैं. 

साफ है, हरियाणा चुनाव से पहले दो साल पुरानी न्यूज रिपोर्ट को एडिट करके कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के इस्तीफे का भ्रामक दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement