हरियाणा चुनाव नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इस बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तिवारी किसी दरगाह पर चादर चढ़ाते और जियारत करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहने के बाद मनोज तिवारी मस्जिद में दुआ करने पहुंचे .
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो करीब एक साल पुराना है. तब तिवारी दिल्ली में स्थित निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में माथा टेकने और इफ्तार में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर 'Mritunjay Kumar Singh ' व अन्य ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भक्तों के छोटे पापा कहां घूम रहे हैं. हरियाणा में बीजेपी की खस्ता हालत देख मस्जिद का रुख करते मनोज तिवारी.' खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 4000 से ज्यादा बार तक शेयर किया जा चुका था.
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने जब ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो में मनोज तिवारी के पीछे वाली दीवार पर साल '2018' का कैलेंडर लटका हुआ था. वीडियो में दो सेकंड पर यह कैलेंडर देखा जा सकता है.
वीडियो के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने कीवर्ड 'Manoj Tiwari in Dargah' लिख कर इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें मनोज तिवारी का ही एक ट्वीट मिल गया. तिवारी ने 14 जून 2018 को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दरगाह के अंदर की चार तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था: "बाबा निजामुद्दीन औलिया के दरबार में आपका मनोज तिवारी..."
बाबा निज़ामुद्दीन औलिया के दरबार में आपका मनोज तिवारी... https://t.co/obNAJg43qT pic.twitter.com/WCd5VS4r9U
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) June 14, 2018
तिवारी ने इस ट्वीट के साथ एक फेसबुक लिंक भी साझा किया था. इस लिंक पर वायरल हो रहे वीडियो का हिस्सा 2.19 मिनट से देखा जा सकता है.
पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल हो रही वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है, यह वीडियो करीब एक साल पुराना है.