
किसी बच्चे पर एक बड़ी-सी अलमारी गिरने का विचलित कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में एक नन्हा-सा बच्चा कमरे में अकेला बैठा दिखाई देता है. अचानक से कमरे में रखी एक बड़ी-सी अलमारी उसपर गिर जाती है. ये देख एक महिला दौड़ते हुए इस बच्चे को बचाने आती है लेकिन कई कोशिशों के बाद भी अलमारी टस-से-मस नहीं होती. कुछ देर बाद अलमारी के नीचे से खून रिसता दिखाई देता है, जिससे लगता है कि कोई अनहोनी हो गई है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
कई लोग इस वीडियो को एक असली घटना मान रहे हैं. कमेंट्स में बच्चे को अकेले छोड़ने वाली मां को इस घटना का कसूरवार बताते हुए लोग उसकी आत्मा के लिए शांति मांग रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना नहीं, बल्कि एक तुर्की मूवी का सीन है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को ‘बिंग’ पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘Siccin 2’ नाम की एक तुर्की फिल्म का ट्रेलर मिला. वीडियो में इस हॉरर मूवी के कई सीन मौजूद हैं. इसमें बच्चे पर अलमारी गिरने वाले वीडियो ( https://youtu.be/f0-jVdq6Xu0?t=116 ) की एक छोटी-सी झलक भी देखने को मिलती है.
थोड़ा और खोजने पर हमें इस फिल्म के बारे में एक ब्लॉग पोस्ट मिला. इसमें लिखा है कि साल 2015 में आई फिल्म ‘Siccin 2’ तुर्की में हुई एक सत्य घटना पर आधारित है. ये एक डरावनी फिल्म है जिसमें काला जादू और भूत-प्रेत दिखाया गया है. साथ ही, पोस्ट में इस मूवी का यूट्यूब लिंक भी मौजूद है जिसमें करीब नौ मिनट बाद वायरल वीडियो वाला सीन देखा जा सकता है.
इस फिल्म को बनाने वाली कंपनी का नाम ‘Muhteşem Film’ है. साल 1986 में İrfan Tözüm नाम के एक व्यक्ति ने इस प्रोडक्शन कंपनी को बनाया था जिसने कई तुर्की मूवी बनाई हैं. Alper Mestçi ने ‘Siccin 2’ का निर्देशन किया है और Ersan Özer के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी भी लिखी है.
आईएमडीबी के अनुसार साल 2015 में रिलीज हुई ‘Siccin 2’ अदनान और हिकरन के बारे में है जो पति-पत्नी हैं. हालांकि, एक रहस्यमयी दुर्घटना में बेटे की मौत होने के बाद उनके रिश्ते में खटास आ जाती है. इसके बाद हिकरन को पता चलता है कि उस पर किसी ने काल जादू करा रखा है.
फिल्म के बारे में मौजूद न्यूज रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी शूटिंग तुर्की के Issız Cuma कब्रिस्तान में हुई थी. ‘Siccin’ मूवी को तुर्की की बेस्ट हॅारर मूवी के तौर पर कई अवॉर्ड भी मिले थे.
फिल्म निर्माता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘Siccin’ शब्द का मतलब है एक ऐसी किताब जिसमें लोगों के पापों और खराब कर्मों का लेखा-जोखा होता है. साथ ही फिल्म में मां का रोल अदा कर रहीं Şeyda Terzioğlu ने इस इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में उनके बेटे बिरोल का रोल निभा रहा बच्चा उनका भाई था. इस वजह से वो बच्चे पर अलमारी गिरने वाले सीन की शूटिंग के दौरान काफी परेशान थीं.
यूट्यूब पर इस भूतिया फिल्म की शूटिंग के कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें फिल्म में दिख रहे लोगों को एक्टिंग करते देखा जा सकता है. साफ है, हॅारर फिल्म के एक सीन को असली घटना बता कर शेयर किया जा रहा है.
(रिपोर्ट: संजना सक्सेना )