scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बीच सैकड़ों ईसाइयों ने किया धर्म परिवर्तन? पुराना है ये वीडियो

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बावजूद बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी ईसाइयों ने हाल ही में हिन्दू धर्म अपना लिया है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोग कुछ ऐसा ही कह रहे हैं. इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही सांप्रदायिक हिंसा के बीच 220 ईसाई परिवारों ने हाल ही में सनातन धर्म अपनाया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. ईसाई परिवारों के धर्म-परिवर्तन का ये कार्यक्रम बांग्लादेश के निलफामारी जिले में 2 दिसंबर 2023 को हुआ था.

बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू अपने साथ हुई हिंसा और उत्पीड़न के खिलाफ हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ खबरों के मुताबिक, शेख हसीना के सरकार से बेदखल होने और देश छोड़ने के बाद से बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ अब तक 2,000 से अधिक हमले हो चुके हैं. हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की थी.

Advertisement

मगर क्या इस हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बावजूद बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी ईसाइयों ने हाल ही में हिन्दू धर्म अपना लिया है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोग कुछ ऐसा ही कह रहे हैं.

ये वीडियो किसी यज्ञ का है, जहां भारी संख्या में लोग मौजूद हैं और उनके आसपास कई सारे धागे बंधे हुए हैं. इसे शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “बांग्लादेश मे हिंदू अपने अस्तित्व की लड़ाई लड रहे है. इस बीच अच्छी खबर आ रही है कि बांग्लादेश मे 220 ईसाई आदिवासी परिवारो ने फिर से सनातन धर्म अपना लिया है.”

fact check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद का नहीं, बल्कि दिसंबर 2023 का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो पर हमें ‘SA Digest’ नाम का एक लोगो दिखा. खोजने पर हमें ‘साउथ एशियन डाइजेस्ट’ नाम का एक न्यूज आउटलेट मिला, जिसका लोगो वायरल वीडियो से पूरी तरह मेल खाता है. साउथ एशियन डाइजेस्ट के ट्विटर अकाउंट पर हमें वायरल वीडियो 5 दिसंबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला. इसमें बताया गया है कि बांग्लादेश में 220 ईसाई परिवारों ने सनातन धर्म अपनाया. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है.

Advertisement

हमें दिसंबर 2023 के सोशल मीडिया पोस्ट में इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी मिलीं. इनमें लोगों की भारी भीड़ के आसपास बंधे धागे और स्टेज की सजावट को वायरल वीडियो से मिलाने पर भी ये साफ हो जाता है कि ये दोनों एक ही जगह के हैं. साथ ही, इनमें से एक पोस्ट में स्टेज पर लगा बोर्ड दिखाई दे रहा है. हमने गूगल ट्रांस्लेटर से इस बोर्ड पर बांग्ला में लिखी जानकारी का अनुवाद किया. बोर्ड पर लिखा है कि ये यज्ञ बांग्लादेश के रंगपुर डिवीजन की अग्निवीर संस्था ने 2 दिसंबर 2023 को निलफामारी जिले में कराया था.

हमें बांग्लादेश अग्निवीर रंगपुर ब्रांच के फेसबुक पेज पर भी इस कार्यक्रम की तस्वीरें मिलीं. यहां बताया गया है कि ‘महर्षि दयानंद चैरिटेबल ट्रस्ट’ के साथ मिलकर बांग्लादेश अग्निवीर संस्था ने 220 परिवारों में सर्दियों के कपड़े बांटें, और मुफ्त मेडिकल कैम्प भी लगाया.

हमने बांग्लादेश अग्निवीर संस्था के सेंट्रल सेक्रेटरी अर्नब घोष से बात की.  उन्होंने ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की कि ईसाई परिवारों के धर्म परिवर्तन के लिए ये यज्ञ दिसंबर 2023 में कराया गया था. ऐसा कोई कार्यक्रम हाल-फिलहाल में नहीं हुआ है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement