scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: यूपी में नहीं हुई डांसर को लात मारने की ये घटना, पाकिस्तान का है ये वाकया

वायरल वीडियो में दिखता है कि कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे हैं. कुछ आदमी सफेद कुर्ता पायजामा और गहरे रंग की सदरी पहने खड़े हैं. वहीं, लाल सलवार सूट पहने हुए एक लड़की 'लैला मैं लैला' गाने पर डांस कर रही है. अचानक नीला कुर्ता पायजामा और भूरी सदरी पहने एक आदमी कोल्ड ड्रिंक की बोतल पकड़े हुए आता है और लड़की के सीने पर तेज लात मारता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में डांस करती लड़की को एक आदमी ने लात मार दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
डांस करती लड़की को लात मारने वाला ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, पाकिस्तान का है. ये साल 2020 की घटना है.

डांस करती एक लड़की के सीने पर लात मारते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल  है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश में हुई है.

Advertisement

वीडियो किसी कार्यक्रम का लग रहा है. इसमें टेंट लगा हुआ दिखता है. साथ ही ये भी दिखता है कि कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे हैं. कुछ आदमी सफेद कुर्ता पायजामा और गहरे रंग की सदरी पहने खड़े हैं. वहीं, लाल सलवार सूट पहने हुए एक लड़की 'लैला मैं लैला' गाने पर डांस कर रही है. अचानक नीला कुर्ता पायजामा और भूरी सदरी पहने एक आदमी कोल्ड ड्रिंक की बोतल पकड़े हुए आता है और लड़की के सीने पर तेज लात मारता है. फिर एक दूसरा आदमी आकर लड़की को लात मारने वाले शख्स को धक्का देकर पीछे हटा देता है.

इस वीडियो पर लिखा है, 'आओ कभी उत्तर प्रदेश'.
 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो उत्‍तर प्रदेश का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

Advertisement

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 'द सन' की 29 जून, 2020 की एक रिपोर्ट में मिला. इसमें बताया गया है कि ये घटना पाकिस्तान में हुई थी.

'न्यूज 18' ने अपनी रिपोर्ट में इसे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे की घटना बताया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक लड़की को लात मारने वाले शख्स ने अपनी सफाई में कहा था कि मुस्लिम समाज की लड़कियों को इस तरह पुरुषों के सामने नाचना शोभा नहीं देता.

इसके अलावा 'अल तघीर' , 'सहफा' और 'अल मरसद' जैसी अरबी भाषा की न्यूज वेबसाइट्स ने भी इस वीडियो को पाकिस्तान का ही बताया था. कुल मिलाकर बात साफ है, पाकिस्तान में लड़की के साथ हुई बदसलूकी के एक वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement