scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: भारत सालों से करता रहा है आपदा में दूसरे देशों की सहायता, मनमोहन के समय मदद की भीख मांगने की बात बेबुनियाद

तुर्की में आए भूकंप के बादन भारत ने मदद के तौर पर NDRF की टीमें भेजीं. ऐसे में दावा किया गया कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आने से पहले आपदा के वक्त दूसरे देशों से मदद मांगी जाती थी. जबकि यह गलत है. भारत लंबे समय से ही दूसरे देशों से मदद लेने की बजाय उनकी मदद करता रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आने से पहले आपदा के वक्त दूसरे देशों से मदद मांगी जाती थी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
भारत लंबे समय से दूसरे देशों से मदद लेने की बजाय उनकी मदद करता रहा है.

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत के लिए गई  एनडीआरएफ की टीम भारत लौट आई है. मुसीबत में मदद के लिए तुर्की ने फिर से भारत का शुक्रिया अदा किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर छह तस्वीरों वाला एक पोस्टकार्ड वायरल हो रहा है जिसमें इस बात का जिक्र है कि भारत आपदा में कैसे दूसरे देशों की मदद करता रहा है. 

Advertisement

लेकिन इसी पोस्टकार्ड को शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि यूपीए की सरकार के समय, 'पीएम मनमोहन सिंह झोली फैला कर विदेशों से मदद मांगते थे.'  

जैसे एक ट्विटर यूजर ने  इसे शेयर करते हुए लिखा, 'एक वो वक्त था जब UPA का राज था. देश में कोई प्राकृतिक आपदा आती थी तब पीएम मनमोहन सिंह झोली फैला कर विदेशों से मदद मांगते थे. अब ये एक दौर है जब हिन्दुस्थान दुनिया की मदद कर रहा है. ये है नतीजा सनातनियों की सत्ता आने का. गर्व है मोदी जी पे.' 

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

 

Image preview

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पुराने रिकार्ड्स की जांच करने पर पाया  कि भारत आपदा के वक्त दूसरे देशों की मदद लंबे समय से कर रहा है.  

Advertisement

जहां तक दूसरे देशों से मदद लेने का सवाल है, साल 2004 में आई सुनामी के समय से ही भारत ने दूसरे देशों से मदद लेना बंद कर दिया था. लेकिन इस नीति को कोराना महामारी के दौरान बदला गया. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2004 में सुनामी के बाद, उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था, 'हमें लगता है कि हम हालात से निपटने में सक्षम हैं. अगर जरूरत होगी तब हम मदद लेंगे.' 

हालांकि भारत ने उस समय भी रेड क्रॉस जैसे अंतर्रराष्ट्रीय संस्थानों को यहां राहत के कामों के लिए नहीं रोका था. 

दूसरे देशों से मदद लेने के बजाय भारत ने सुनामी से प्रभावित श्रीलंका, इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे देशों की सहायता की. पड़ोसी देश श्रीलंका को तो भारत ने 25 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद के साथ-साथ  मानवीय सहायता भी मुहैया कराई थी. 

भारत लगातार करता रहा है मदद 

साल 2005 में कश्मीर में आए भीषण भूकंप से भारत और पाकिस्तान दोनों प्रभावित हुए. उस वक्त भी भारत ने किसी देश से सीधी मदद नहीं ली. अलबत्ता उसने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को 25 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देने के के साथ-साथ राहत सामग्री भी पाकिस्तान पहुंचाई

 

Image preview

उसके पांच साल बाद यानि 2010 में पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद भी भारत ने 25 मिलियन डॉलर की मदद का प्रस्ताव दिया

Advertisement

साल 2010 में ही कैरेबियन देश हैती में आए भूकंप के बाद भारत ने  पांच मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद मुहैया कराई थी. 

साल 2011 में जापान में आई सुनामी और उसके बाद पैदा हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के संकट के दौरान भारत ने राहत सामग्री के अलावा NDRF की एक बड़ी टीम भी जापान भेजी थी. 

लेकिन साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ के वक्त भी भारत ने किसी दूसरे देश से मदद लेने से इनकार कर दिया था. दूसरे देशों से मदद ना लेने की भारत की ये नीति साल 2014 में  मोदी सरकार आने के बाद भी जारी रही.  

साल 2018 में केरल मे आई बाढ़ के बाद जब कुछ देशों ने मदद की पेशकश की  तो भारत ने  धन्यवाद के साथ इनकार कर दिया. केरल की वामपंथी सरकार ने इस फैसले की आलोचना भी की थी. 

इसके जवाब में विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि सरकार विदेश से मदद ना लेने वाली पहले से चल रही नीति का पालन कर रही है. 

कोराना महामारी के दौरान हुआ बदलाव 

साल 2020 में फैली महामारी Covid-19 के दौरान भारत ने अपनी नीति में बदलाव करते हुए विदेशों से मदद लेना स्वीकार कर लिया. इस दौरान दुनिया के कई देशों ने भारत को दवाइयां और मेडिकल इक्विपमेंट्स मुहैया कराए. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement