भारत ने गुरुवार, 15 अगस्त को अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस अवसर पर सोशल मीडिया में जेट विमानों के हवाई प्रदर्शन का एक वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो गया. इसके झांसे में आकर कई लोगों ने इसे शेयर करके आगे भी बढ़ाया.
क्या है दावा
वीडियो के साथ कैप्शन में दावा किया गया है कि यह लंदन के Trafalgar Square पर भारतीय स्वतंत्रता दिवस का सेलिब्रेशन है. वीडियो में 9 जेट विमान एक खास पैटर्न में उड़ते हुए हरे, सफेद और लाल रंग का धुंआ छोड़ रहे हैं.
क्या है फैक्ट
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का भारतीय स्वतंत्रता दिवस के सेलिब्रेशन से कोई लेना देना नहीं है. यह वीडियो रोम में आयोजित इटली के गणतंत्र दिवस के उत्सव का है.
लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दावे के साथ वायरल किया कि यह लंदन में भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित उत्सव का है.
यह वीडियो इस साल की शुरुआत में इसी भ्रामक दावे के साथ भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी शेयर किया जा चुका है.
Request everyone to watch this 1 minute video without miss.
This is an amazing forward from Trafalgar square, London during the celebration of 72nd India’s Independence Day.Jai Hind 🙏 pic.twitter.com/Eaxb0abNQZ
— N Shekar 🇮🇳 (@n_shekar) January 27, 2019
दावे की पड़ताल
इस वीडियो के फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें समाचार एजेंसी शिन्हुआ के आनलाइन संस्करण Xinhuanet का एक लेख मिला, जिसके मुताबिक यह वीडियो इटली के गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां की राजधानी रोम में आयोजित उत्सव का है.
कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमें इटली के गणतंत्र दिवस से जुड़े कई वीडियो मिले जिनमें वायरल वीडियो की ही तरह के विजुअल देखे जा सकते हैं.
इटली का गणतंत्र दिवस
इटली 2 जून को अपना गणतंत्र दिवस मनाता है. इस अवसर पर इटली की एयरफोर्स के जेट विमानों ने प्रदर्शन किया और इटली के तीन रंग के झंडे से मिलते जुलते रंग में तिरंगा बनाया. वायरल वीडियो में जो बिल्डिंग दिख रही है, वह इटली की Vittorio Emanuele II Monument है, जहां पर गणतंत्र दिवस की परेड शुरू होती है.
वायरल वीडियो में इटली का राष्ट्रीय झंडा भी देखा जा सकता है.
इत्तेफाक से भारत और इटली के राष्ट्रीय झंडे के रंग लगभग मिलते जुलते हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स को आसानी से भ्रमित किया जा सकता है.
इटली के झंडे में हरा, सफेद और लाल, तीन रंग हैं और यह लंबवत तीन भागों में हैं, जबकि भारत के झंडे में क्षैतिज अनुक्रम में भगवा, सफेद और हरा रंग है. इसलिए अगर इस तरह का कोई हवाई प्रदर्शन होता है जिसमें धुएं से तिरंगा बनाया जाए तो दर्शकों को आसानी से भ्रमित किया जा सकता है.