scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इटली के गणतंत्र दिवस का वीडियो, भारतीय स्वतंत्रता दिवस का बताकर वायरल

भारत ने गुरुवार, 15 अगस्त को अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस अवसर पर सोशल मीडिया में जेट विमानों के हवाई प्रदर्शन का एक वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो गया. इसके झांसे में आकर कई लोगों ने इसे शेयर करके आगे भी बढ़ाया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लंदन के Trafalgar Square पर भारतीय स्वतंत्रता दिवस जेट विमानों के हवाई प्रदर्शन के साथ मनाया गया.
फेसबुक यूजर Polisetty Amurthy और अन्य
सच्चाई
यह वीडियो इटली की राजधानी रोम में मनाए जा रहे इटैलियन गणतंत्र दिवस का है.

Advertisement

भारत ने गुरुवार, 15 अगस्त को अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस अवसर पर सोशल मीडिया में जेट विमानों के हवाई प्रदर्शन का एक वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो गया. इसके झांसे में आकर कई लोगों ने इसे शेयर करके आगे भी बढ़ाया.

क्या है दावा

वीडियो के साथ कैप्शन में दावा किया गया है कि यह लंदन के Trafalgar Square पर भारतीय स्वतंत्रता दिवस का सेलिब्रेशन है. ​वीडियो में 9 जेट विमान एक खास पैटर्न में उड़ते हुए हरे, सफेद और लाल रंग का धुंआ छोड़ रहे हैं.

क्या है फैक्ट

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का भारतीय स्वतंत्रता दिवस के सेलिब्रेशन से कोई लेना देना नहीं है. यह वीडियो रोम में आयोजित इटली के गणतंत्र दिवस के उत्सव का है.

Advertisement

लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दावे के साथ वायरल किया कि यह लंदन में भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित उत्सव का है.

fact_check_081819042804.jpg

यह वीडियो इस साल की शुरुआत में इसी भ्रामक दावे के साथ भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी शेयर किया जा चुका है.

दावे की पड़ताल

इस वीडियो के फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें समाचार एजेंसी शिन्हुआ के आनलाइन संस्करण Xinhuanet का एक लेख मिला, जिसके मुताबिक यह वीडियो इटली के गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां की राजधानी रोम में आयोजित उत्सव का है.

कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमें इटली के गणतंत्र दिवस से जुड़े कई वीडियो मिले जिनमें वायरल वीडियो की ही तरह के विजुअल देखे जा सकते हैं.

इटली का गणतंत्र दिवस

इटली 2 जून को अपना गणतंत्र दिवस मनाता है. इस अवसर पर इटली की एयरफोर्स के जेट विमानों ने प्रदर्शन किया और इटली के तीन रंग के झंडे से मिलते जुलते रंग में तिरंगा बनाया. वायरल वीडियो में जो बिल्डिंग दिख रही है, वह इटली की Vittorio Emanuele II Monument है, जहां पर ​गणतंत्र दिवस की परेड शुरू होती है.

Advertisement

fact_check_1_081819043254.jpg

वायरल वीडियो में इटली का राष्ट्रीय झंडा भी देखा जा सकता है.

fact_check_2_081819043401.jpg

इत्तेफाक से भारत और इटली के राष्ट्रीय झंडे के रंग लगभग मिलते जुलते हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स को आसानी से भ्रमित किया जा सकता है.

flags_081819043524.jpg

इटली के झंडे में हरा, सफेद और लाल, तीन रंग हैं और यह लंबवत तीन भागों में हैं, जबकि भारत के झंडे में क्षैतिज अनुक्रम में भगवा, सफेद और हरा रंग है. इसलिए अगर इस तरह का कोई हवाई प्रदर्शन होता है जिसमें धुएं से तिरंगा बनाया जाए तो दर्शकों को आसानी से भ्रमित किया जा सकता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement