scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बेबुनियाद है 18 जून तक भारत में महामारी खत्म होने की बात, एक साल पहले हुई थी ये रिसर्च

जिस समय लोग कोरोना के कहर से घबराए हुए हैं, ऐसे में अगर कोई कहे कि कोरोना बस महीने भर में खत्म होने वाला है, तो क्या ये राहत की बात नहीं होगी? सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट पर यकीन करें तो सिंगापुर की एक यूनिवर्सिटी यही कह रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
18 जून 2021 तक भारत पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो जाएगा.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सिंगापुर की यूनिवर्सिटी के जिस रिसर्च के हवाले से ये दावा किया जा रहा है, वो रिसर्च एक साल पहले किया गया था. उसमें साफ लिखा था कि कोविड-19 से जुड़े आंकड़े बदलने पर ये नतीजे भी बदल जाएंगे.

जिस समय लोग कोरोना के कहर से घबराए हुए हैं, ऐसे में अगर कोई कहे कि कोरोना बस महीने भर में खत्म होने वाला है, तो क्या ये राहत की बात नहीं होगी? सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट पर यकीन करें तो सिंगापुर की एक यूनिवर्सिटी यही कह रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में एक न्यूज वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि 18 जून तक भारत कोविड-19 बीमारी से पूरी तरह आजाद हो चुका होगा. वीडियो में ‘टीवी9 भारतवर्ष’ का लोगो नजर आ रहा है.

इस वीडियो में कहा जा रहा है, “दुनिया भर के 131 देशों में कोरोना पर सर्वे किया और इंडिया पर जो रिपोर्ट आई, उसमें कहा गया है कि 21 मई तक भारत कोरोना से 97 फीसदी आजाद हो जाएगा. 18 जून तक भारत कोरोना से पूरी तरह आजाद हो जाएगा. ऐसा ‘सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन’ ने दावा किया है. आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के जरिये ये विश्लेषण किया गया है. मरीजों के संक्रमण और ठीक होने को आधार बनाया गया है. 8 दिसंबर तक दुनिया से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा. इटली और स्पेन को लेकर सही रहा है इस यूनिवर्सिटी का डाटा.”  
 
एक फेसबुक यूजर ने 2 मिनट 5 सेकंड का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “18 जून तक कोरोना मुक्त हो जाएगा भारत!”

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ‘सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन’ के जिस रिसर्च के हवाले से 18 जून तक भारत में कोरोना खत्म होने का दावा किया जा रहा है, वो एक साल से भी ज्यादा पुराना है. इतना ही नहीं, इस शोध में ये साफ कहा गया था कि कोविड-19 बीमारी से जुड़े आंकड़े बदलने पर इसके नतीजे भी बदल जाएंगे.

वॉट्सएप से लेकर फेसबुक तक इस वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि अभी जबकि भारत में दूसरी लहर चल रही है और तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां की जा रही हैं, तो फिर भला जून में महामारी खत्म कैसे हो सकती है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को शेयर करने वाली ऐसी ही एक फेसबुक पोस्ट को तकरीबन हजार लोग देख चुके थे.    

क्या है सच्चाई

‘टीवी 9 भारतवर्ष’ के जिस न्यू​ज बुलेटिन का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है, वो 27 अप्रैल 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस बुलेटिन में वायरल वीडियो वाला हिस्सा पंद्रहवें सेकेंड से शुरू होता है. इसी से ये बात साफ हो जाती है कि एक साल पुरानी खबर के वीडियो को अभी का बताते हुए वायरल किया जा रहा है, जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.

Advertisement

ये सच है कि ‘सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन’ ने पिछले साल आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दुनिया के 131 देशों पर एक शोध किया था और ये अनुमान लगाने की कोशिश की थी कि कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी. लेकिन ये शोध उस वक्त उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर किया गया था. इसमें साफ लिखा था कि इस शोध के नतीजे हर दिन बदलते आंकड़ों के हिसाब से बदलते रहेंगे.

ये शोध अप्रैल 2020 यानी एक साल से भी पहले किया गया था. उस वक्त भारत में कोविड-19 के मामले काफी कम थे. 30 अप्रैल 2020 तक भारत में कोविड संक्रमण के तकरीबन 33 हजार मामले सामने आए थे. वहीं वर्तमान की बात करें तो 21 मई 2021 तक भारत में कोविड के करीब दो करोड़ साठ लाख मामले सामने आ चुके हैं.  

‘सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन’ के इस रिसर्च से जुड़े लेख में ये भी लिखा है, “इस वेबसाइट में दी गई जानकारी सिर्फ शैक्षिक और रिसर्च से संबंधित है. इसमें त्रुटियां हो सकती हैं. अलग-अलग देशों के कोविड से जुड़े आंकड़े जटिल हैं और लगातार और तेजी से बदल रहे हैं. ऐसे में इन आंकड़ों में गलतियां हो सकती हैं. इस रिसर्च में दिए गए आंकड़ों के आधार पर ज्यादा उम्मीद करना खतरनाक साबित हो सकता है और इससे वायरस पर हमारा नियंत्रण कमजोर हो सकता है.”  

Advertisement

​फिलहाल ये शोध ‘सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन’ की वेबासाइट पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

कब खत्म होगी ये महामारी

अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फॉसी के मुताबिक, महामारी से जूझ रही दुनिया में हालात तभी सामान्य होंगे जब 70-85 प्रतिशत तक आबादी को वैक्सीन लग जाएगी. ‘ब्लूमबर्ग’ वेबसाइट ने एक वैक्सीन ट्रैकर बनाया है. इस वैक्सीन ट्रैकर के मुताबिक, फिलहाल जिस स्पीड से लोगों को वैक्सीन लग रही है, अगर ऐसा ही जारी रहा तो हालात सामान्य होने में तकरीबन 7 साल लग सकते हैं.  

‘इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ की आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस संबंधी वेबसाइट ‘नेशनल एआई पोर्टल ऑफ इंडिया’ के मुताबिक, साल 2021 के अंत तक भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर आने की उम्मीद है.

हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि ‘सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन’ यूनिवर्सिटी की जिस रिपोर्ट का हवाला देकर 18 जून तक भारत में महामारी खत्म होने की बात कही जा रही है, वो पिछले साल छपी थी.

(ये फैक्ट चेक स्टोरी भारत में छह फैक्ट चेक संगठनों के समूह एकता कंसोर्टियम के सहयोग से प्रकाशित की गई है.)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement