scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा ने छुए राहुल गांधी के पैर?

तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि राहुल गांधी अपनी उम्र से कई साल बड़े मोतीलाल वोरा से भी पैर छुआने में हिचकिचाते नहीं हैं. फोटो में राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सहित बाकी नेताओं के साथ हैं और एक बुजुर्ग शख्स उनके सामने पैर छूने की मुद्रा में झुका हुआ है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा ने राहुल गांधी के पैर छुए.
सोशल मीडिया यूजर
सच्चाई
राहुल गांधी के पैर छू रहे व्यक्ति मोतीलाल वोरा नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव हैं.

Advertisement

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा अंतरिम अध्यक्ष हो सकते हैं.‌ इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल है. इस तस्वीर के जरिए राहुल गांधी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि राहुल गांधी अपनी उम्र से कई साल बड़े मोतीलाल वोरा से भी पैर छुआने में हिचकिचाते नहीं हैं. फोटो में राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सहित बाकी नेताओं के साथ हैं और एक बुजुर्ग शख्स उनके सामने पैर छूने की मुद्रा में झुका हुआ है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि राहुल गांधी का पैर छू रहे शख्स मोतीलाल वोरा नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव हैं.

Advertisement

फेसबुक और ट्विवटर पर यह पोस्ट छाया हुआ है. पोस्ट को सच मान इसे हजारों बार शेयर किया जा चुका है.

यह फोटो दिसंबर 2018 में हुए छत्तीसगढ़ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का है. उस समय भी यह फोटो जमकर वायरल हुआ था क्योंकि कुछ लोग इस तस्वीर को लेकर राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे थे वहीं कुछ लोगों ने इस तस्वीर को फोटोशॉप्ड बताया था.

सच्चाई जानने के लिए इंडिया टुडे ने उस समय टीएस सिंह देव से संपर्क किया था. टीएस सिंह देव का कहना था कि समारोह में उन्होंने राहुल गांधी का पैर छूने की कोशिश की थी लेकिन राहुल ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था.

वायरल हुए फोटो के बारे में टीएस सिंह देव का कहना था कि यह फोटोशॉप्ड है, हालांकि हमें ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला था जिससे यह कहा जाए कि तस्वीर फर्जी है.

पत्रिका की खबर के अनुसार भी फोटो में दिख रहे हैं व्यक्ति टीएस सिंह देव ही हैं.

हमें इस समारोह का एक और वीडियो मिला था जिसमें टीएस सिंह देव राहुल गांधी के पैर छूने के लिए आगे बढ़ते हैं लेकिन राहुल उन्हें रोक लेते हैं.

समारोह में मौजूद कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने भी हमें ये बात स्पष्ट की थी कि टीएस सिंह देव ने राहुल गांधी के पैर छूने की कोशिश तो की थी लेकिन राहुल ने उन्हें रोक लिया था.

Advertisement

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement