scorecardresearch
 

फैक्ट चेक- अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद भारतीय रुपया बांग्लादेश के टका से मजबूत

भारतीय रुपया लगातार गिर रहा है, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि रुपया बांग्लादेश की करेंसी टका से भी नीचे चला गया है. फेसबुक यूजर डॉ. विजय शर्मा ने 25 अगस्त को एक पोस्ट में दावा किया- 72 साल में पहली बार “रुपया” बांग्लादेशी “टका” से कमजोर, 1 टका = 1.15 रुपया!  “विकास के देवता की जय”. क्या है इस दावे की हकीकत? जानिए फैक्ट चेक में.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से कमजोर हो गया है.
फेसबुक यूजर विजय शर्मा और अन्य
सच्चाई
भारतीय रुपया आज भी बांग्लादेशी टका से मजबूत है और आजतक कभी भी भारतीय रुपया, टका से नीचे नहीं गया.

Advertisement

भारतीय रुपया लगातार गिर रहा है, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि रुपया बांग्लादेश की करेंसी टका से भी नीचे चला गया है. फेसबुक यूजर डॉ. विजय शर्मा ने 25 अगस्त को एक पोस्ट में दावा किया- 72 साल में पहली बार “रुपया” बांग्लादेशी “टका” से कमजोर, 1 टका = 1.15 रुपया!  “विकास के देवता की जय”

खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 400 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

इस पोस्ट पर कई फेसबुक यूजर्स ने सरकार का मजाक उड़ाया जबकि कई लोगों ने इस दावे को गलत बताया है. हालांकि कई लोगों ने ऐसे ही दावों के साथ कई पोस्ट किये हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा झूठा है और भारतीय रुपया अब भी बांग्लादेशी टका से मजबूत है. इंटरनेट पर सर्च करने पर पता चलता है कि सोमवार शाम तक 1 रुपये की कीमत 1.16 टका के बराबर थी. इसका मतलब है कि भारतीय रुपया अब भी बांग्लादेश की करेंसी से 16 फीसदी मजबूत है. पिछले कुछ दिनों से टका 1.16 से 1.20 के बीच घूम रहा है.

Advertisement

करेंसी बदलने के ताजा रेट कई वेबसाइटों जैसे  Xe और  Transfer wise पर देखे जा सकते हैं.

2013 में भारतीय करेंसी में सबसे ज्यादा गिरावट हुई थी. उन खराब परिस्थितियों में भी भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से मजबूत था. 2013 में 1 रुपये की कीमत 1.14 टका के बराबर थी. उस वक्त का करेंसी रेट यहां देखा जा सकता है.

पिछले कुछ दिनों से कई वजहों जैसे चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वार के चलते एशियाई करेंसियों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement