भारतीय रुपया लगातार गिर रहा है, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि रुपया बांग्लादेश की करेंसी टका से भी नीचे चला गया है. फेसबुक यूजर डॉ. विजय शर्मा ने 25 अगस्त को एक पोस्ट में दावा किया- 72 साल में पहली बार “रुपया” बांग्लादेशी “टका” से कमजोर, 1 टका = 1.15 रुपया! “विकास के देवता की जय”
खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 400 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
इस पोस्ट पर कई फेसबुक यूजर्स ने सरकार का मजाक उड़ाया जबकि कई लोगों ने इस दावे को गलत बताया है. हालांकि कई लोगों ने ऐसे ही दावों के साथ कई पोस्ट किये हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा झूठा है और भारतीय रुपया अब भी बांग्लादेशी टका से मजबूत है. इंटरनेट पर सर्च करने पर पता चलता है कि सोमवार शाम तक 1 रुपये की कीमत 1.16 टका के बराबर थी. इसका मतलब है कि भारतीय रुपया अब भी बांग्लादेश की करेंसी से 16 फीसदी मजबूत है. पिछले कुछ दिनों से टका 1.16 से 1.20 के बीच घूम रहा है.
करेंसी बदलने के ताजा रेट कई वेबसाइटों जैसे Xe और Transfer wise पर देखे जा सकते हैं.
2013 में भारतीय करेंसी में सबसे ज्यादा गिरावट हुई थी. उन खराब परिस्थितियों में भी भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से मजबूत था. 2013 में 1 रुपये की कीमत 1.14 टका के बराबर थी. उस वक्त का करेंसी रेट यहां देखा जा सकता है.
पिछले कुछ दिनों से कई वजहों जैसे चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वार के चलते एशियाई करेंसियों में गिरावट दर्ज की जा रही है.