गुरुवार, 31 अक्टूबर के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. फेसबुक पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने वाली तमाम सामान्य पोस्ट के अलावा, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में लगी तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इंदिरा गांधी के पार्थिव शरीर के सामने राजीव गांधी और राहुल गांधी 'कलमा' (इस्लामी प्रार्थना) पढ़ रहे हैं.
इस तस्वीर में दो पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गांधी और नरसिम्हा राव दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा तस्वीर में राहुल गांधी और अन्य कई कांग्रेस नेता भी देखे जा सकते हैं. पोस्ट में इस्तेमाल तस्वीर में राजीव गांधी और राहुल गांधी के चेहरे पर गोल घेरा बनाया गया है. तस्वीर के साथ हिंदी में कैप्शन लिखा गया है, 'इंदिरा गांधी की लाश के सामने राहुल और राजीव गांधी कलमा पढ़ रहे हैं फिर भी हमारे देश के लोगों को लगता है कि ये लोग ब्राह्मण हैं.'
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार की नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानी और अफगान नेता खान अब्दुल गफ्फार खान के अंतिम संस्कार की है, जो कि 'सीमांत गांधी' अथवा बाचा खान के नाम से भी मशहूर हैं.
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुकी है. फैक्ट चेक करने वाला संस्थान 'Boom live' इस दावे को पहले ही खारिज कर चुका है.
वायरल हो रही यह तस्वीर रिवर्स इमेज सर्च की मदद से इंटरनेट पर खोजी जा सकती है जिसे उत्तरी वजीरिस्तान के नेता मोहसिन डावर ने ट्वीट किया था. इसके अलावा 'skyscrapercity.com ' के आर्काइव में भी यह फोटो देखी जा सकती है. इन दोनों जगहों पर इस बात का जिक्र है कि यह तस्वीर बाचा खान के अंतिम संस्कार की है, जिसमें गांधी परिवार शामिल हुआ था और साथ में अन्य कांग्रेस नेता भी थे.
खान अब्दुल गफ्फार खान का देहांत 20 जनवरी, 1988 को पेशावर में हुआ था. राजीव गांधी अपने परिवार और अन्य नेताओं के साथ उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पाकिस्तान गए थे. इसे लेकर कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों जैसे 'LA Times' ने खबरें भी प्रकाशित की थीं.
इंदिरा गांधी का देहांत 31 अक्टूबर, 1984 को हुआ था और उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति से किया गया था. उनके अंतिम संस्कार के दृश्य यहां इस वीडियो में देखे जा सकते हैं.
इस तरह स्पष्ट हुआ कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है कि इंदिरा गांधी के शव के सामने गांधी परिवार इस्लामी रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कर रहा है. वायरल तस्वीर में जिस पार्थिव शरीर के सामने राजीव गांधी और राहुल गांधी खड़े हैं, वह इंदिरा गांधी का नहीं, बल्कि 'सीमांत गांधी' के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान का पार्थिव शरीर है.