scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पीएम मोदी पर तंज कसते बीजेपी नेता हार्दिक पटेल का ये इंटरव्यू छह साल पुराना है

आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक नरेश बालयान ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें बीजेपी नेता हार्दिक पटेल एक इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ कर रहे हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो 19 जुलाई, 2016 को अपलोड किया गया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने एक इंटरव्यू में पीएम मोदी पर तंज कसा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
हार्दिक पटेल का ये इंटरव्यू हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2016 का है.

गुजरात विधानसभा चुनाव में एक दिसंबर को पहले राउंड की वोटिंग हो चुकी है. पांच दिसंबर को दूसरे राउंड की वोटिंग होनी है. इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनौती देने की कोशिश कर रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक नरेश बालयान ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें बीजेपी नेता हार्दिक पटेल एक इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ कर रहे हैं.  

Advertisement

इस वीडियो में दिखता है कि ‘NDTV’ की पत्रकार को दिए गए इंटरव्यू में जब हार्दिक पटेल से नरेंद्र मोदी के बारे में पूछा जाता है तो वो कहते हैं ‘फेकू हैं’. वो राहुल गांधी के बारे में कहते हैं, 'उसे अपने आपको समझना जरूरी है.' अरविंद केजरीवाल के बारे में कहते हैं, 'द डेवलपमेंट ऑफ इंडिया.'  

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए नरेश बालियान ने लिखा, 'कल रात भाजपा से बवाल के बाद भड़के हार्दिक पटेल. अब मोदी जी को खुले आम कहा फेंकू, वहीं अरविंद केजरीवाल जी को Devlopment of India कहा.'  

नरेश बाल्यान का ट्वीट

इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.  

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई और लोग भी शेयर कर रहे हैं.   

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि हार्दिक पटेल का ये इंटरव्यू हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2016 का है. उस वक्त वो बीजेपी में शामिल नहीं हुए थे.  

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें ‘NDTV’ के यूट्यूब चैनल पर हार्दिक पटेल का वो इंटरव्यू मिल गया जिसका एक हिस्सा अब वायरल हो रहा है. इसे 19 जुलाई, 2016 को अपलोड किया गया था. इस इंटरव्यू में हार्दिक पटेल से रैपिड फायर स्टाइल में कुछ पॉलिटिकल पार्टियों और राजनेता के बारे में सवाल पूछा जाता है और वो जवाब देते हैं. इसी दौरान इंटरव्यू में वो हिस्सा भी आता है जो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.  

साल 2016 में हार्दिक पटेल गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जोरदार आलोचना भी की थी.  

साल 2019 के आम चुनाव से पहले हार्दिक ने कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद इसी साल जून में हार्दिक बीजेपी में शामिल हो गए. इस विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर अहमदाबाद जिले में आने वाली विक्रमगाम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ये हार्दिक पटेल के राजनैतिक करियर का पहला चुनाव है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement