क्या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में सात रुपये का सिक्का जारी किया है? सोशल मीडिया पर सिक्के की एक तस्वीर शेयर करते हुए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.
दरअसल, ‘7’ धोनी का जर्सी नंबर है और उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट सात नंबर की जर्सी के साथ ही खेले हैं. इसी संदर्भ में सात रुपये के सिक्के की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों को “थाला एक बार फिर चमके” लिख कर शेयर कर रहे हैं. ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि आरबीआई ने धोनी के सम्मान में ऐसा कोई सिक्का जारी नहीं किया है. सिक्कों की तस्वीर एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्यंग्य के तौर पर शेयर की गई थी.
कैसे पता चली सच्चाई?
अगर आरबीआई ने सात रुपये का कोई सिक्का जारी किया होता तो जाहिर तौर पर इसके बारे खबरें छपतीं. मगर खोजने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली.
इसके बाद हमने आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को चेक किया. यहां हाल में जो सिक्के चलन में हैं उनकी एक सूची मौजूद है. मगर इसमें सात रुपये के किसी सिक्के का जिक्र नहीं है.
जब हमने सिक्के की तस्वीरों को रिवर्स सर्च के जरिये खोजा तो हमें ये 3 नवंबर 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिलीं. Thetathyanews नाम के अकाउंट से इन तस्वीरों को शेयर किया गया है. मगर दिलचस्प बात ये है कि इस अकाउंट के बायो के मुताबिक, ये व्यंग्य शेयर करने वाला अकाउंट है. हमने ये भी देखा कि सिक्के की तस्वीरों वाले पोस्ट में भी ये लिखा है कि ये खबर सच नहीं, बल्कि व्यंग्य है.
इसके बाद हमने “भारत प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड” की वेबसाइट पर नामी हस्तियों के सम्मान में जारी किये गए सिक्कों की सूची भी देखी, मगर इस सूची में भी धोनी के नाम पर जारी हुए किसी सिक्के का जिक्र नहीं है. सरकारी एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इस दावे का खंडन किया है.
साफ है, आरबीआई द्वारा धोनी के सम्मान में सिक्के जारी करने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है.