scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ये जंग का वीडियो नहीं अमेरिकी गन शो की तस्वीरें हैं

अमेरिका के केनटकी के बुलइट काउंटी में नॉब क्रीक गन रेंज एक ऑउटडोर शूटिंग रेंज है. यूट्यूब पर भी हमने इसी नाम से एक 7 मिनट का वीडियो खोज निकाला जिसे अक्टूबर 2017 में मिलिट्री आर्काइव ने अपलोड किया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो को सियालकोट में भारत पाक जंग का बताया गया.
फेसबुक पेज “Voice of Pashtun”
सच्चाई
ये अमेरिका के केनटकी में होने वाले नॉब क्रीक शूटिंग इवेंट का वीडियो है. इसका भारत पाकिस्तान सीमा से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर इससे जुड़ीं तमाम पोस्ट भरी पड़ी हैं. फेसबुक पेज “वॉयस ऑफ पश्तून” ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें जबरदस्त फायरिंग हो रही है. इसमें दावा किया गया है कि ये पाकिस्तान के सियालकोट इलाके की तस्वीरें हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा बिलकुल झूठा है. ये वीडियो मशीनगन फायरिंग की हैं जिसे अमेरिका में एक गन शो के दौरान शूट किया गया है.

फेसबुक पेज Voice of Pashtun ने 48 मिनट लंबे वीडियो को पोस्ट किया साथ ही शीर्षक लिखा है कि “ब्रेकिंग न्यूज! पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में जंग चल रही है.  #PashtunsStand4Peace

इस पोस्ट को 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है.

Advertisement

फेसबुक पेज “Voice of Pashtun” एक ऑनलाइन अखबार है जो अफगान-पश्तून मामलों की खबरें छापता है. हमने अपनी जांच में ये भी पाया कि वीडियो को लंबा करने के लिए जानबूझकर उन्हीं शॉट्स को दोहराया गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई लोग इधर-उधर टहल रहे हैं और मोबाइल से तस्वीरें ले रहे हैं. जंग के हालात में ऐसा करना नामुमकिन है.

वेरिफिक्शन टूल “Yandex” की मदद से हमने इस वीडियो की जांच की तो पाया कि ये पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

इसमें लिखा है “नॉब क्रीक गन रेंज में मशीन गन से नाइट शूट”

अमेरिका के केनटकी के बुलइट काउंटी में नॉब क्रीक गन रेंज एक ऑउटडोर शूटिंग रेंज है. यूट्यूब पर भी हमने इसी नाम से एक 7 मिनट का वीडियो खोज निकाला जिसे अक्टूबर 2017 में मिलिट्री आर्काइव ने अपलोड किया था. फेसबुक पेज  “Voice of Pashtun” ने इसी वीडियो से एक करीब 28 सेकेंड (00.32 सेकेंड से 01.00 मिनट तक) का वीडियो लिया और उसे बार बार लूप कर दिया.

केनटकी के इस शूटिंग रेंज में साल में दो बार इस तरह का फायरिंग इवेंट होता है. इस मशीन गन शूटिंग और मिलिट्री गन शो में पूरे अमेरिका से मशीन गन डीलर, संग्रहकर्ता और प्रशंसक पहुंचते हैं. ये एक बहुत मशहूर इवेंट हैं जहां हजारों अमेरिकी फायरिंग देखने आते हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement