लंबी प्रतीक्षा और तमाम विवादों के बाद राफेल लड़ाकू विमानों का पहला जत्था 29 जुलाई को फ्रांस से भारत आ गया. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ विमान तीन रंगों की पट्टी छोड़ते उड़ान भर रहे हैं.
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत आने से पहले फ्रांस ने राफेल विमानों को इस तरह विदाई दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शानदार बिल्डिंग के पीछे से कुछ जेट विमान आते हैं और हरे, सफेद और लाल रंगों का धुआं छोड़ते हुए बेहद तरतीब ढंग से निकल जाते हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. इस वीडियो का राफेल विमानों से कोई लेना-देना नहीं है. ये वीडियो पुराना है और रोम में इटली के गणतंत्र दिवस समारोह का है.Everyone talked about Rafael landing in India but see the farewell from France with Indian Tricolors. 👆
Posted by Viraf Mehta on Saturday, August 1, 2020
गलत दावे के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “भारत में राफेल लैंडिंग की बात सभी ने की लेकिन फ्रांस ने भारतीय तिरंगे के साथ विदाई दी.” पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
AFWA की पड़ताल
इनविड टूल की मदद से हमें चीन की न्यूज वेबसाइट “शिन्हुआ नेट ” पर एक आर्टिकल मिला जिसमें कहा गया है कि ये नजारा इटली की राजधानी रोम में गणतंत्र दिवस समारोह का है. इटली के गणतंत्र दिवस के कई वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, जो इस वायरल वीडियो से मिलते हैं.
इटली का गणतंत्र दिवस
इटली 2 जून को अपना गणतंत्र दिवस मनाता है. इस दौरान इटली की वायु सेना बेहद शानदार स्टंट करती है, जिसमें विमानों के धुएं से आसमान में इटली का तीन रंग का झंडा बनाया जाता है. वायरल वीडियो में दिख रही शानदार बिल्डिंग इटली का विक्टर इमैनुएल II राष्ट्रीय स्मारक है, जहां पर गणतंत्र दिवस की परेड शुरू होती है. वायरल वीडियो में इटली का राष्ट्रीय झंडा भी देखा जा सकता है.
भारत और इटली के राष्ट्रीय झंडों के रंग करीब-करीब मिलते हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स को आसानी से भ्रमित किया जा सकता है. इटली के झंडे में हरा, सफेद और लाल, तीन रंग हैं और ये तीन रंगों की पट्टियां लंबवत (vertical) तीन भागों में हैं. भारत के झंडे में केसरिया, सफेद और हरा रंग है और ये तीनों रंग क्षैतिज (horizontal) क्रम में तीन भागों में हैं. इसलिए अगर इस तरह का कोई हवाई प्रदर्शन होता है जिसमें धुएं से तिरंगा बनाया जाए तो दर्शकों को आसानी से भ्रमित किया जा सकता है.
फ्रांस से राफेल विमानों ने भारत के लिए 27 जुलाई को उड़ान भरी थी. उसी दिन वहां के भारतीय दूतावास ने मेरिग्नैक एयरबेस से विमानों का वीडियो ट्वीट किया था.
Rafale aircrafts maneuvered by the world’s best pilots, soar into the sky. Emblematic of new heights in India-France defence collaboration #ResurgentIndia #NewIndia@IAF_MCC @MeaIndia @rajnathsingh @Dassault_OnAir @DefenceMinIndia @PMOIndia@JawedAshraf5 @DDNewslive @ANI pic.twitter.com/FrEQYROWSv
— India in France (@Indian_Embassy) July 27, 2020
ये वायरल वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. पिछले साल इस वीडियो के साथ दावा किया गया था कि लंदन के ट्रैफलगर स्क्वायर में भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ इस तरह से उत्सव मनाया गया. उस समय भी AFWA ने इस दावे को खारिज करते हुए खबर प्रकाशित की थी.
जाहिर है कि आसमान में तिरंगा बनाते हुए इन विमानों का राफेल के भारत आने से कोई लेना-देना नहीं है. इस वीडियो का फ्रांस या भारत से भी कोई संबंध नहीं है. ये इटली के गणतंत्र दिवस समारोह का एक पुराना वीडियो है.