चुनाव नतीजों में हारने वाले उम्मीदवारों का दुखी होना स्वाभाविक है, गुरुवार को जब लोकसभा के नतीजे सामने आये तो चुनाव लड़ने वाले एक उम्मीदवार का वीडियो वायरल हो गया जो अपनी हार देखकर फूट-फूट कर रोने लगा. वीडियो में एक उम्मीदवार रिपोर्टर को ये बताते हुए रो पड़ता है कि उसके परिवार में नौ लोग होने के बावजूद उसे सिर्फ पांच वोट मिले है. वीडियो के हिसाब से इस उम्मीदवार का नाम नीतू शटरांवाला है जो जालंधर सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा था.
रिपोर्टर और उम्मीदवार नीतू शटरांवाला के बीच बातचीत कुछ इस तरह है :-Iss independent candidate ko total 5 votes padi hain aur iske ghar mein 9 log hain😂😂😂😂😂😂😂😂😭😭😭 pic.twitter.com/E6f9HJXCYA
— Rishav Sharma (@rishav_sharma1) May 23, 2019
रिपोर्टर: जालंधर सीट की बात करें तो चौधरी संतोख सिंह इस सीट से आगे चल रहे हैं, नीटू शटरांवाला इंडिपेंडेंट उम्मीदवार हैं, हमारे साथ मौजूद हैं, आपको सिर्फ पांच वोट ही मिले हैं?
नीटू: सर मेरे घर से नौ वोट हैं, पर मुझे पांच ही मिली हैं सर.
रिपोर्टर: मतलब परिवार वालों ने भी वोट नहीं दिया?
नीटू: नहीं सर, मुझे लगता वोटों में बेईमानी की गई है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ( AFWA ) ने जब इस उम्मीदवार के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस उम्मीदवार को सिर्फ पांच वोट नहीं बल्कि 856 वोट मिले है.
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर खूब मौज ले रहे है. कुछ अखबारों और न्यूज़ वेबसाइट ने तो इस पर खबर भी छापी है.
Neetu Shatran Wala of Jalandhar constituency broke into tears when he found out he got only 5 votes. He wasn't sad because he got 5 votes, he was sad because his family has 9 members and yet he got only 5 votes.😒😭😒 #Verdict2019 #ElectionResults2019 pic.twitter.com/9jfPiPT7pW
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 23, 2019
Funny. Independent was sure of at least 9 family members votes,got only 5, crying in front of the media. A new lesson. pic.twitter.com/q1KAaEzmXI
— sanjaybhandia (@sanju64) May 24, 2019
जब इस कैंडिडेट के बारे में जानने के लिए हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट देखी तो सामने आया की नीतू शटरांवाला को मतगणना खत्म होते-होते कुल 856 मिले है. वीडियो देख कर ऐसा लगता है कि इसे मतगणना के बीच में बनाया गया है. उस समय तक नीतू को सिर्फ पांच ही वोट मिले होंगे जिससे दुखी होकर वो रोने लगे.
अब ये बता पाना तो मुश्किल है कि नीतू के परिवार में कितने वोटर है लेकिन ये बात साफ है कि उनको पांच नहीं आठ सौ से भी ज्यादा वोट मिले है. जालंधर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संतोख सिंह चौधरी की जीत हुई है.