देश ने 15 अगस्त को 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल होने लगी, जिसमें उन्हें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को नमन करते हुए दिखाया जा रहा है. तस्वीर में मोदी जवाहरलाल नेहरू की एक विशाल प्रतिमा के आगे हाथ जोड़कर खड़े दिख रहे हैं. इस दावे को इंटरनेट पर लोग अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं. कुछ का कहना कि ये बीजेपी परिवार के संस्कार हैं, वहीं कुछ इस तस्वीर के जरिये पीएम मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में पीएम मोदी महात्मा गांधी की प्रतीमा को नमन कर रहे हैं.
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी कई लोग लिख रहे हैं कि तस्वीर फोटोशॉप्ड है. लेकिन कुछ लोग इस तस्वीर को सच भी मान रहे हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. असली तस्वीर खुद पीएम मोदी ने 8 अगस्त, 2020 को अपने फेसबुक अकाउंट से साझा की थी. तस्वीर में मोदी महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़कर खड़े हैं. ये तस्वीर उस समय खींची गई थी, जब मोदी नई दिल्ली स्थित राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उदघाटन करने पहुंचे थे. ये स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आने वाला एक संवादात्मक (Interactive) अनुभव केंद्र है. इसी तस्वीर में छेड़खानी करके गांधी जी की प्रतिमा हटाकर नेहरू की प्रतिमा जोड़ दी गई है.
कहां से आई वायरल तस्वीर?
वायरल तस्वीर में एक जगह '@libtardu_' लिखा दिख रहा है. खोजने पर पता चला कि ट्विटर पर इस हैंडल से एक अकाउंट मौजूद है. इस अकाउंट पर हंसी-मजाक के लिए मीम्स और वीडियो पोस्ट किये जाते हैं. इस अकाउंट से ही वायरल तस्वीर को 9 अगस्त को शेयर किया गया था. लेकिन तस्वीर को कुछ लोगों ने सच मान लिया और आगे बढ़ाने लगे.
Rarest moment
Nehru ji se haath jod kar maafi mangte huye Modi ji pic.twitter.com/HwUTaMwMYh
— Libtardu (@libtardu_) August 9, 2020Advertisement
यहां पर ये साबित होता है कि वायरल तस्वीर फर्जी है और असली तस्वीर में जवाहरलाल नेहरू की नहीं, बल्कि महात्मा गांधी की प्रतिमा है.