scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नूपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले जज जेबी पारदीवाला न तो मुस्लिम हैं, न ही वो ईरान में पैदा हुए थे

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि न तो जस्टिस जेबी पारदीवाला का जन्म ईरान में हुआ था और न ही वो मुस्लिम हैं. वो पारसी हैं और मुंबई में पैदा हुए थे. हां, ये बात सच है कि जेबी पारदीवाला के पिता बुर्जोर कावासजी पारदीवाला कांग्रेस विधायक रहे थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
नूपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट जज जेबी पारदीवाला का जन्म ईरान में हुआ था और वो पारसी धर्म छोड़कर मुस्लिम बन गए थे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
जस्टिस जेबी पारदीवाला पारसी हैं और मुंबई में पैदा हुए थे.

नूपुर शर्मा पर टिप्पणी करने वाले दो जजों में से एक जेबी पारदीवाला ने हाल ही में कहा कि देश में सोशल मीडिया को 
व्यवस्थित करना अब बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि इसके जरिये जजों पर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं.

Advertisement

नुपुर मामले से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के बयान का कई लोगों ने समर्थन किया था, तो बहुतों ने इसे लेकर विरोध भी जताया था.
इसी बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा कह रहे हैं कि जज जेबी पारदीवाला का जन्म ईरान में हुआ था. 
साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि वो पहले पारसी थे, लेकिन धर्म परिवर्तन करवा के मुस्लिम बन गए.

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि न तो जस्टिस जेबी पारदीवाला का जन्म ईरान में हुआ था और न ही वो मुस्लिम हैं.
वो पारसी हैं और मुंबई में पैदा हुए थे.

उनके मुस्लिम होने का कोई सबूत नहीं है 

उनके धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन जाने की बात कहीं नहीं लिखी है.

साल 2015 में 58 सांसदों ने तत्कालीन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के सामने गुजरात हाईकोर्ट जज जेबी पारदीवाला के खिलाफ
महाभियोग चलाने का नोटिस दिया था. दरअसल उस वक्त पारदीवाला ने आरक्षण पर एक टिप्पणी की थी जिसका काफी विरोध हुआ था.बाद में पारदीवाला ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली थी. 

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर जस्टिस जेबी पारदीवाला को पूर्व कांग्रेस विधायक बताया जा रहा था. उस वक्त भी 
हमने इसकी सच्चाई बताई थी. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement