scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पैरोडी अकाउंट से सिंधिया पर अपमानजनक टिप्पणी, लोगों ने माना बीजेपी का बयान

सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के त्यागपत्र के साथ एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस ट्वीट में सिंधिया का त्यागपत्र शेयर करते हुए उन्हें कुत्ता कहकर उन पर तंज किया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कर्नाटक बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अपमानजनक टिप्पणी की.
फेसबुक यूजर
सच्चाई
यह बीजेपी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल नहीं, बल्कि एक पैरोडी अकाउंट है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को मुसीबत में डालते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी. बुधवार दोपहर को सिंधिया ने भाजपा ज्वाइन कर ली. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके त्यागपत्र के साथ एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट है ​जो कथित तौर पर “कर्नाटक भाजपा” की ओर से किया गया है. इस ट्वीट में सिंधिया का त्यागपत्र शेयर करते हुए उन्हें कुत्ता कहकर उन पर तंज किया गया है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि जिस ट्विटर हैंडल से यह टिप्पणी की गई है वह कर्नाटक भाजपा का आधिकारिक अकाउंट नहीं है. यह एक पैरोडी अकाउंट है जो अप्रैल, 2019 में बनाया गया था. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

फेसबुक पेज “The Positive Indian” ने “BJP Karnatakaa” के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ट्वीट में सिंधिया के त्यागपत्र के साथ “BJP Karnatakaa” ने लिखा है, “होली के इस मुबारक मौके पर हमने एक नया कुत्ता खरीद लिया. #JyotiradityaScindia #MPPoliticalCrisis.”

ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए “The Positive Indian” पेज ने कैप्शन दिया है, “सिंधिया कांग्रेस में नेता थे, अब वे कुत्ता हैं. यह कर्नाटक बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से कहा गया है.”

सिंधिया ने 10 मार्च को अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस से इस्तीफा देने के बारे में सूचना देते हुए अपना इस्तीफा ट्वीट किया था. हमने पाया कि “BJP Karnatakaa” नाम का ट्विटर अकाउंट साफ तौर पर कहता है कि वह पैरोडी अकाउंट है. इसके अलावा, इस ट्विटर अकाउंट का डिस्प्ले नाम देखें तो Karnataka में एक ‘a’ फालतू है. हमने पाया कि यह अकाउंट 16 अप्रैल, 2019 को बनाया गया है जो बीजेपी और इसके नेताओं पर तंज कसते हुए ट्वीट करता है. इस अकाउंट को मात्र 1100 लोग फॉलो करते हैं.

1_031120033854.pngट्विटर अकाउंट

हालांकि, भाजपा की कर्नाटक इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल “Karnataka BJP” न सिर्फ नीले निशान के साथ वेरीफाइड अकाउंट है, बल्कि उसके 3,68,500 फॉलोवर भी हैं.

इस तरह पड़ताल से साफ है कि कर्नाटक बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है. वायरल हो रहा ट्वीट एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement