क्या सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने यह कहा था कि अगर राम मंदिर का निर्माण होता है तो वह आत्महत्या कर लेंगे? दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ठीक एक महीना बाकी है. और इसी बीच सोशल मीडिया पर कपिल सिब्बल के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.
29 जुलाई, 2020 की तारीख वाले इस ट्वीट में लिखा है, "मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं राम मंदिर निर्माण से पहले आत्मदाह करूंगा".
अब सोशल मीडिया पर यह स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. लोग कपिल सिब्बल पर तंज कस रहे हैं कि कोई उन्हें याद दिला दें कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तारीख नजदीक आ रही है.
आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि कपिल सिब्बल के नाम पर वायरल हो रहा यह ट्वीट फर्जी है. उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
सबसे पहले हमने कपिल सिब्बल के ट्विटर प्रोफाइल पर यह ट्वीट सर्च किया. लेकिन वहां हमें 29 जुलाई, 2020 का ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला. हमें वेबैक मशीन पर कपिल के ऐसे किसी ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन भी नहीं मिला.
अगर कपिल सिब्बल वाकई ऐसा कुछ ट्विटर पर लिखते तो यह एक बहुत बड़ी खबर बनती. लेकिन इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें कपिल सिब्बल के ऐसे किसी बयान का जिक्र हो.
इसके अलावा इस फर्जी ट्वीट का सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही तरह का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. अगर सिब्बल सच में ऐसा ट्वीट पोस्ट करते तो और भी तमाम लोग इसके अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स लेते.
इस बारे में हमने खुद कपिल सिब्बल से भी बात की. उन्होंने भी हमें यही बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. कपिल सिब्बल के नाम पर ये बयान बांग्ला भाषा में भी वायरल हो रहा है. आजतक बांग्ला ने इस पर खबर भी की है.
(कोलकाता से तनुजीत दास के इनपुट के साथ)