scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हाथों के बल केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करने वाले ये शख्स PM नरेंद्र मोदी नहीं

हाथों के बल केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो है जब उन्होंने 26 साल की उम्र में इस अंदाज में परिक्रमा की थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो तब का है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 साल की उम्र में केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की थी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में दिख रहे शख्स पीएम मोदी नहीं बल्कि केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी हैं. संतोष ने पिछले साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हाथों के बल केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की थी.

हाथों के बल केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो है जब उन्होंने 26 साल की उम्र में इस अंदाज में परिक्रमा की थी.

Advertisement

फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह ये वीडियो खूब शेयर हो रहा है. मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी जी 26 वर्ष की उम्र में केदारनाथ की परिक्रमा लगाते हुए. आपने कभी ऐसा भक्त देखा है जिसकी संपूर्ण भक्ति राष्ट्र के लिए समर्पित हो.” 

 

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में दिख रहे शख्स पीएम मोदी नहीं बल्कि केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी हैं. संतोष ने खुद ‘आजतक’  को ये बताया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो ‘ईटीवी भारत’ की 21 जून, 2021 की रिपोर्ट में मिला. दोनों के स्क्रीनशॉट्स की तुलना करने पर इनके बीच की समानता साफ पता चल रही है.

Advertisement

ईटीवी भारत की रिपोर्ट में वायरल वीडियो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बताया गया

‘ईटीवी भारत’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये वीडियो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का है जबकि केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने हाथों के बल चलते हुए केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की थी.

क्या बोले संतोष त्रिवेदी?

हमने वॉट्सएप के जरिये वायरल वीडियो संतोष त्रिवेदी को भेजा. उन्होंने हमें बताया कि वीडियो में दिख रहे शख्स वही हैं और ये वीडियो पिछले साल योग दिवस का है. वो कहते हैं, मैं साल 2020 से हर बार योग दिवस पर इसी तरह केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा कर रहा हूं.

संतोष त्रिवेदी ने साल 2020 में और इस साल भी योग दिवस पर हाथों के बल केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की थी. 

( संजना सक्सेना, प्रवीण सेमवाल रुद्रप्रयाग)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement