scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: रेप को लेकर किरण खेर का फर्जी बयान वायरल

बलात्कार तो सदियों से हो रहा है, ये संस्कृति का हिस्सा है, इसे हम रोक नहीं सकते: किरण खेर. चंडीगढ़ से सांसद और वरिष्ठ फिल्म अदाकारा किरण खेर के हवाले से दिया जा रहा ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सांसद और वरिष्ठ फिल्म अदाकार किरण खेर ने कहा, 'बलात्कार तो सदियों से हो रहा है, ये संस्कृति का हिस्सा है, इसे हम रोक नहीं सकते.'
सोशल मीडिया यूजर
सच्चाई
हमें सार्वजनिक रूप से किरण खेर का ऐसा कोई बयान नहीं मिला और वो खुद भी इसे फर्जी बता चुकी हैं.

Advertisement

'बलात्कार तो सदियों से हो रहा है, ये संस्कृति का हिस्सा है, इसे हम रोक नहीं सकते: किरण खेर'. चंडीगढ़ से सांसद और वरिष्ठ फिल्म अदाकारा किरण खेर के हवाले से दिया जा रहा ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. किरण खेर के इस बयान को सच मानकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) को सार्वजनिक रूप से किरण खेर का ऐसा कोई बयान नहीं मिला.

सोशल मीडिया पर लोग इस बयान को सच मानकर खूब शेयर कर रहे हैं. अभी तक ये पोस्ट हजारों में शेयर किया जा चुका है. साल 2018 में भी ये मनगढ़ंत बयान वायरल था.

इंटरनेट पर खोजने पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें किरण खेर के इस तरह के बयान का जिक्र हो. अगर किरण ने सार्वजनिक तौर पर ये बयान दिया होता तो ऐसा होना मुश्किल है कि कोई मीडिया हाउस उस पर खबर न करे.

Advertisement

किरण खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बयान का खंडन किया है. उन्होंने लिखा, ‘ये बहुत ही शर्मनाक है कि दो साल पुरानी फेक न्यूज दोबारा से वायरल होने लगी है. दो साल पहले हमने इस मामले की शिकायत की थी और ये फेक न्यूज फैलना बंद हो गई थी. किसी शरारती तत्व ने इसे फिर से शुरू कर दिया है. कृपया इस पर विश्वास न करें’  

View this post on Instagram

It is shameful that this fake news has been put out again. About 2 years ago we had reported this and it had been stopped. Someone is playing mischief by starting it again. Please don’t believe this nonsense

A post shared by Kirron Kher (@kirronkhermp) on

हालांकि, साल 2017 में किरण खेर का चंडीगढ़ के एक रेप केस को लेकर दिया गया बयान जरूर विवादों में घिर गया था. उस समय उन्होंने कहा था कि अगर टैक्सी में पहले से ही तीन आदमी बैठे हों तो लड़की को अपनी सुरक्षा के लिए उस टैक्सी में नहीं बैठना चाहिए.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement