scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की पत्नी की है ये वायरल तस्वीर?

सोशल मीडिया पर पीले रंग का ड्रेस पहने एक लड़की की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसे अमर दुबे की नवविवाहित पत्नी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अमर दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इसे भी जेल में डाल दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में दिख रही लड़की गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की पत्नी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये बात सच है कि अमर दुबे की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन तस्वीर में दिख रही लड़की अमर दुबे की पत्नी नहीं है.

Advertisement

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के सात दिन बाद गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. इससे पहले पुलिस ने विकास दुबे के कई साथियों को भी मार गिराया था. इन्हीं में से एक बदमाश अमर दुबे भी था जिसके बारे में कहा जाता है कि वह विकास दुबे का बेहद करीबी और उसका बॉडीगार्ड था.

अब सोशल मीडिया पर पीले रंग का ड्रेस पहने एक लड़की की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसे अमर दुबे की नवविवाहित पत्नी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अमर दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इसे भी जेल में डाल दिया है.

खबरों के अनुसार, अमर दुबे का 29 जून को ही खुशी नाम की लड़की के साथ विवाह हुआ था.

11_071120094437.png

फेसबुक यूजर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं- "यह कहां तक न्यायसंगत है, जिस बेचारी की हफ्ते भर पहले शादी हुई हो, हाथ की मेहंदी तक अभी न मिटी हो, पहले उसके पति का एनकाउंटर, बाद में बेचारी उस विधवा को जेल #Khushi_Dubey #Amar_Dubey."

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये बात तो सच है कि अमर दुबे की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन तस्वीर में दिख रही लड़की अमर दुबे की पत्नी नहीं है.

वायरल पोस्ट फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही है. कुछ लोगों ने इस पोस्ट को ट्विटर पर भी शेयर किया है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

कैसे की पड़ताल?

अमर दुबे के एनकाउंटर के बाद से उसकी शादी की एक तस्वीर कुछ मीडिया संस्थानों ने भी छापी है. इस तस्वीर में अमर दुबे शादी के स्टेज पर अपनी पत्नी खुशी के साथ बैठा दिख रहा है. इस तस्वीर को देख कर ये कहा जा सकता है कि अमर दुबे की पत्नी की शक्ल, वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की से नहीं मिलती.

21_071120094823.png

(फोटो क्रेडिट - अमर उजाला )

हमारे कानपुर संवादाता रंजय सिंह की मदद से भी इंडिया टुडे ने ये बात पुख्ता की कि वायरल तस्वीर वाली लड़की अमर दुबे की पत्नी नहीं है. अमर दुबे की शादी में मौजूद एक लड़की ने ही हमें बताया कि तस्वीर में दिख रही लड़की खुशी नहीं है.

हालांकि, ये सच है कि कानपुर गोलीकांड को लेकर पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी सहित उसके कुछ घरवालों को भी जेल में बंद कर दिया है. पुलिस के मुताबिक , अमर दुबे के घरवालों पर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप है.

Advertisement

कौन है वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की?

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि ये तस्वीर एक साल से ज्यादा पुरानी है. "ROYAL BANNA RAJPUTANA BAISA" नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को 19 जून, 2019 को अपलोड किया गया था. तस्वीर के साथ #rajputana ,#royalwedding, #jodhpur, #royalwedding जैसे कई हैशटैग इस्तेमाल किये गए हैं.

View this post on Instagram

@royal_banna_rajputana_baisa_ #rajputana #modernrajputs #banna #rajputanaswag #rajputanastyle #baisa #royal #jodhpur #jaipur #royal_banna_rajputana_baisa_ #rajasthan #royalty #royal_atittude #royalfamily #rajput #instarajput #royalwedding #treditional #baisaraj #bullat #jeep #incrediblerajasthan #follow➡️ @royal_banna_rajputana_baisa_

A post shared by {ROYAL BANNA RAJPUTANA BAISA} (@royal_banna_rajputana_baisa_) on

इस पोस्ट को देखने से ऐसा लगता है कि ये तस्वीर राजस्थान के किसी राजपूत घराने में हुई शादी की है. हालांकि, इंडिया टुडे इस बात की पुष्टि नहीं करता, क्योंकि इंस्टाग्राम पोस्ट में लड़की के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी तरह के हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए दूल्हा-दुल्हन या शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. इंटरनेट पर और भी कई जगह ये तस्वीर पहले से मौजूद है. इसी लड़की की एक दूसरी फोटो हमें 'nakhralaa_baisaa' नाम के इंस्टग्राम अकाउंट पर भी मिली है.

Advertisement

तस्वीर में दिख रही लड़की कौन है, ये पता नहीं चल पाया है. लेकिन ये बात साफ है कि ये लड़की बदमाश अमर दुबे की पत्नी नहीं है.

इस स्टोरी के छपने के बाद वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की के भाई अभय राठौर ने हमसे संपर्क किया और बताया कि उनका परिवार राजस्थान का रहने वाला है और अमर दुबे से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनकी बहन की तस्वीर को गलत तरीके से इस्तेमाल किया है उनके खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement