scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लव जिहाद के नाम पर वायरल हो रहे इस खौफनाक वीडियो की ये है सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें एक पुरुष किसी महिला पर चाकू से हमला करता हुआ दिख रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लव जिहाद से इनकार करने पर एक लड़की को चाकुओं से गोदकर मार दिया गया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लव जिहाद से इनकार करने पर एक हिंदू लड़की को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये मामला लव जिहाद से जुड़ा नहीं है. वीडियो में दिख रहे युवक-युवती पति-पत्नी हैं और एक ही धर्म के हैं.

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें एक पुरुष किसी महिला पर चाकू से हमला करता हुआ दिख रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लव जिहाद से इनकार करने पर एक लड़की को चाकुओं से गोदकर मार दिया गया.

Advertisement

1 मिनट 42 सेकंड के इस फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक महिला किसी पुरुष के साथ खड़ी है. ऐसा लग रहा है दोनों आपस में बातें कर रहे हैं. आस-पास से कई लोग और गाड़ियां गुजरती हैं. अचानक पुरुष उस महिला पर हमला कर देता है. महिला जमीन पर गिर जाती है लेकिन वह ताबड़तोड़ हमले जारी रखता है. आते-जाते लोग कुछ पल के लिए रुकते हैं लेकिन वीडियो देखकर ऐसा लग रहा जैसे हमलावर वहां खड़े लोगों को धमकाता है और लोग पीछे हट जाते हैं.
 
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लव जिहाद का नाम दे रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "इस वीडियो को ध्यान से देखिए लव जिहाद के लिए मना करने पर एक और लड़की को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया और राहगीर आसपास के लोग तमाशबीन बने खड़े रहे किसी ने भी हिम्मत दिखाई होती तो शायद लड़की बच सकती थी यह घटना है दिल्ली की और हम हिन्दू भाई चारा ही करते रह जाएंगे रोज एक नई लड़की इसी तरह लव-जिहाद की भेंट चढ़ेगी अभी भी हमारी आंख नहीं खुल रही है #bebakneha"

Advertisement

खबर लिखे जाने तक यह वीडियो तीन हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है. इस मामले का लव जिहाद से कोई कनेक्शन नहीं है. वीडियो में दिख रहे महिला-पुरुष पति-पत्नी हैं और एक ही धर्म के हैं.

क्या है सच्चाई

वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स को सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. चूंकि ये घटना हाल ही की है इसलिए हमें इस घटना से जुड़ी बहुत सी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट रिपोर्ट में देखा जा सकता है.

टीवी9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 अप्रैल शनिवार को दिल्ली में रोहिणी के बुद्ध विहार में एक पति ने अवैध संबंध के शक के चलते अपनी पत्नी की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाले युवक का नाम हरीश मेहता है और मृतक युवती का नाम नीलू मेहता है.

दोनों मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं लेकिन पिछले कुछ समय से राजधानी दिल्ली के बुद्ध विहार फेज-1 इलाके में रहते थे. हरीश मेहता अपना एक मैरिज ब्यूरो चलाता है. पुलिस ने आरोपी पति हरीश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी को पुख्ता करने के लिए 'आजतक' ने दिल्ली पुलिस पीआरओ अनिल मित्तल से संपर्क साधा. अनिल ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लव जिहाद का नाम देकर भ्रम फैलाया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे दोनों युवक-युवती पति-पत्नी हैं और एक ही धर्म के हैं.

निष्कर्ष

हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि ये मामला लव जिहाद से जुड़ा नहीं है.  वायरल वीडियो में दिख रहे युवक-युवती पति-पत्नी हैं और एक ही धर्म के हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए लोग सोशल मीडिया पर भ्रम फैला रहे हैं.

(सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement