सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के शवों के साथ मोदी सरकार ने बदसलूकी की है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि कुछ शवों को कार्ड बोर्ड में लपेटकर रखा गया है. फोटो में कुछ जवान भी खड़े हुए दिख रहे हैं.
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- 'राष्ट्र के लिए जान देने वाले गढ़चिरौली के शहीदों के शवों के लिए राष्ट्रवादी सरकार की शर्मनाक व्यवस्था'
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीर दो साल पुरानी है और अलग कहानी बयान करती है.
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से इस पोस्ट को हजार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
गढ़चिरौली में शहीद हुए जवानों के लिए ताबुत तक नहीं बनवाया फ़र्जी राष्ट्र भक्त ने शर्म करो झूठे चौकीदार जवानों के नाम पर राजनीति करना बंद करों। #SaturdayMotivation pic.twitter.com/gcL4v3Fwxh
— Priyanka Gandhi (@WithPGV) May 4, 2019
फोटो को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये अक्टूबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुए एक हेलीकाप्टर क्रैश के दौरान ली गई थी.
इस दुर्घटना में सात जवानों की मौत हो गई थी जिनके शवों को घटनास्थल से कार्ड बोर्ड में लपेटकर लाया गया था. उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह, गौतम गंभीर सहित कई लोगों ने शवों के साथ ऐसे व्यवहार पर नाराजगी जताई थी.
IAF क्रैश के शहीदों के शव...शर्मनाक! माफ़ करना ऐ दोस्त, जिस कपड़े से तुम्हारा कफ़न सिलना था वो अभी किसी का बंद गला सिलने के काम आ रहा है !!! pic.twitter.com/fOWyymhozb
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 8, 2017
Shocked to see bodies of 7 @IAF_MCC & @adgpi Tawang crash victims brought in cartons. Is this how we treat our brave men? pic.twitter.com/dP5HGsRvTH
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 8, 2017
हालांकि इसके बाद सेना ने अपनी सफाई में कहा था कि ऊंचाई वाले क्षेत्र में हेलीकाप्टर से इतना भार ले जाना मुमकिन नहीं होता. इसी कारण शहीदों के पार्थिव शवों को ताबूत के बजाए उस समय मौजूद कार्डबोर्ड में लपेटकर भेजना पड़ा. गुवाहाटी बेस हॉस्पिटल पहुंचने के बाद शवों को पूरे सम्मान के साथ ताबूत में रखा गया था. इस वाकये को मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था.
Mortal remains of heptr accident in HAA on 6 Oct 17 recovered, sent wrapped in local resources is an aberration. pic.twitter.com/NDvEvBo87F
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) October 8, 2017
बूम लाइव और ऑल्ट न्यूज़ ने भी इस दावे को ख़ारिज किया है.