सोशल मीडिया पर एक बिल्डिंग की तस्वीर ने धूम मचा रखी है. इस बिल्डिंग की बनावट इतनी शानदार है कि आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. फेसबुक पेज “देश विदेश खबर” ने ये तस्वीर शेयर की है. इसका दावा है कि ये इमारत बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान का घर है. तस्वीर के साथ बांग्ला में कैप्शन में लिखा है “भारत में शाहरुख खान का घर’’
इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि ये दावा झूठा है और ये तस्वीर शाहरूख खान के घर की नहीं है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 27 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है. कई और फेसबुक यूजर जैसे ताहिरुद्दीन ठाकुर ने भी इस पोस्ट को इसी दावे के साथ शेयर कियाइस फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
तस्वीर की सच्चाई
हमने इस तस्वीर का रिवर्स सर्च किया तो हमें पता चला कि ये इमारत ताइवान की अगोरा बिल्डिंग है. अगोरा बिल्डिंग की जब हमने आगे खोज की तो हमें एक वेबसाइट डिजाइन बिल्ड नेटवर्क मिली. इस वेबसाइट पर अगोरा बिल्डिंग की तमाम तस्वीरें मिलीं. इस बिल्डिंग के आर्किटेक्चर यानी बनावट के बारे में भी कई मीडिया संस्थानों में खबरें छपी हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस बिल्डिंग को असल दावे के साथ शेयर किया है
अब बात करते हैं शाहरुख के घर मन्नत की. कई मीडिया संस्थानों में उनके घर के बारे में खबरें छपती रहती हैं. खुद शाहरुख खान ने ट्वीट कर अपने घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी.Fed cake to wife...Met my family of fans outside Mannat...now playing Mono Deal with my lil girl gang! Having a Happy Birthday. Thank u all...for this amazing love. pic.twitter.com/8IthQY3cxQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 1, 2018
कई बार न्यूज चैनलों ने भी शाहरुख के घर की तस्वीरें और वीडियो दिखाये हैं. हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख अपने फैन्स से मिलने अपने घर के बरामदे पर खड़े होते हैं. आजतक पर भी शाहरुख के घर का वीडियो दिखाया गया है. कई लोगों ने इस पोस्ट में कमेंट में लिखा है कि ये घर शाहरुख खान का नहीं और ये ताइवान की अगोरा बिल्डिंग है, इसलिए साफ कहा जा सकता है कि ये फेसबुक पोस्ट पूरी तरह झूठा है