क्या कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद गाना गाकर उन पर कटाक्ष किया? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.
एक्साइज पॉलिसी में हुए कथित घोटाले की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 मार्च से ईडी की हिरासत में हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य डॉ कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुमार विश्वास होली के रंग लगाए ‘जोगीरा सा रा रा रा” गा रहे हैं. वो कह रहे हैं, “आधी रात को बाबू पिट गए, ठप्प पड़ी सरकार; कुछ भी पूछो एक ही उत्तर मोदी जिम्मेदार; जोगीरा सा रा रा रा रा…”
वायरल वीडियो में कुमार विश्वास के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल का वीडियो भी है जिसमें ईडी के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करते दिख रहे हैं. इसके साथ केजरीवाल का एक फोटो भी है और टेक्स्ट लिखा है, “कवि की इतनी सटीक कल्पना, आप भी कहेंगे जोगीरा सारा रा रा”. बता दें कि कुमार, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के धुर विरोधी हैं.
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर निशान साधते हुए ये गाना उनकी गिरफ्तारी के बाद गाया. एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “भ्रष्टाचार के आरोप में जेल पहुंचे अरविंद केजरीवाल तो कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में लिये मजे। Dr. Kumar Vishwas Arvind Kejriwal” इस पोस्ट का आर्काइव्ड लिंक यहां देखा जा सकता है.
इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए भी यही दावा किया जा रहा है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कुमार विश्वास का ये वीडियो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद का नहीं बल्कि 2018 का है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये
'Best Of Kumar Vishwas' नाम के यूट्यूब चैनल पर 24 मार्च 2024 को अपलोड हुआ मिला. इसका टाइटल था “होली पर कुमार विश्वास का 'मोदी, राहुल, केजरीवाल' स्पेशल.” हमने देखा कि वीडियो पर “News Tak” का लोगो लगा हुआ है.
इस जानकारी के आधार पर सर्च करने पर हमें ये वीडियो “News Tak” के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां वीडियो 2 मार्च 2018 को अपलोड किया गया था. 12 मिनट 29 सेकंड के इस वीडियो में कुमार विश्वास एक होली समारोह के दौरान “जोगीरा” गाते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो वाला हिस्सा 5 मिनट 30 सेकंड पर सुना जा सकता है.
कुमार ने जोगीरा के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा था. वायरल वीडियो वाला तंज केजरीवाल पर ही था क्योंकि कुमार ने उसमें फरवरी 2018 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की कथित पिटाई वाले मामले का जिक्र किया था.
कुमार विश्वास, आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से अरविंद केजरीवाल के साथ थे. उन्होंने 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, 2017-18 में कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद के बाद वो 'आप' से अलग हो गए थे. इसके बाद से कुमार विश्वास केजरीवाल के विरोधी रहे हैं और उनके खिलाफ बयानबाजी भी करते रहते हैं.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के दिन भी विश्वास ने 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखा था जिसे लोगों ने केजरीवाल से जोड़ कर देखा.
हमारी पड़ताल से साफ है कि केजरीवाल पर तंज कसने वाला कुमार विश्वास का वीडियो उनकी गिरफ्तारी के बाद का नहीं बल्कि 2018 का है.