गलवान घाटी में भारत-चीन संघर्ष के बाद खबरें आईं कि भारतीय वायु सेना ने लेह एयरबेस में अपाचे हेलिकॉप्टर और मिग-29 लड़ाकू जेट तैनात किए हैं.
इसी बीच पहाड़ों से घिरे नीले पानी के ऊपर काफी नीची उड़ान भरने वाले सैन्य हेलिकॉप्टरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलिकॉप्टर हैं जो लद्दाख के पैंगोंग त्सो पर गश्त कर रहे हैं.
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “भारतीय वायु सेना के अपाचे, दुनिया में सबसे अच्छा हमला करने वाला हेलिकॉप्टर, अब लद्दाख में पैंगोंग त्सो में गश्त कर रहा है.”
Superb...Our Apache attack helicopters patrol over Pangong Tso in Ladakh 👏🏼👏🏼 Appreciate pic.twitter.com/D20wwDsRdg
— Maj Gen Brajesh Kr (@bkum2000) June 24, 2020
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो में जो हेलिकॉप्टर दिख रहे हैं, वे पैंगोंग त्सो पर गश्त कर रहे भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर नहीं हैं. ये संयुक्त राज्य अमेरिका के समुद्री हेलिकॉप्टर हैं जो एरिजोना में हवासु झील के ऊपर उड़ रहे हैं.
पोस्ट के आर्काइव वर्जन यहां , यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
कई फेसबुक यूजर्स ने यह वीडियो क्लिप ऐसे ही दावे के साथ पोस्ट की है. इन्हें यहां देखा जा सकता है.
AFWA की पड़ताल
रिवर्स इमेज सर्च, इनविड और कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमने पाया कि हाल ही में कई अमेरिकन पायलट और मिलिट्री से जुड़े वरिष्ठ लोगों ने यही वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसके साथ दावा किया गया है कि यह एरिजोना के हवासु झील का वीडियो है, जहां फाइटर पायलट अक्सर कम उड़ान वाले युद्धाभ्यास करते हैं.
View this post on Instagram
हमें यूट्यूब पर हवासु झील के कई वीडियो मिले, जहां सैन्य हेलिकॉप्टरों द्वारा इसी तरह के हवाई युद्धाभ्यास किए जा रहे थे. हवासू झील के ही ऊपर एक कम ऊंची उड़ान वाले अपाचे हेलीकॉप्टर का एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है, जो 2018 का है.
हमने पाया कि अमेरिका के समुद्री हेलिकॉप्टर और भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर के रंगों में काफी अंतर है. भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर के पिछले हिस्से (tail) पर हमेशा तिरंगा होता है. वायरल वीडियो में दिख रहे हेलिकॉप्टर पर कोई तिरंगा नहीं दिख रहा है.
अमेरिका के समुद्री हेलिकॉप्टर
भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर
हवासु झील एक घाटी है, इसका नीला-हरा पानी ज्यादातर जगहों पर पहाड़ियों से घिरा हुआ है. हवासु झील की गूगल अर्थ इमेज की वायरल वीडियो से तुलना करने पर हमें दोनों में समान संरचनाएं और भौगोलिक समानताएं देखने को मिलीं.
हवासु झील की गूगल अर्थ इमेज
वायरल वीडियो का स्टिल फ्रेम
नाम न छापने की शर्त पर भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि वायरल वीडियो पैंगोंग त्सो के ऊपर उड़ रहे अपाचे हेलिकॉप्टरों का नहीं है.
हम यह नहीं पता कर सके कि यह वीडियो वास्तव में किस तारीख को शूट किया गया है, लेकिन यह तय है कि वीडियो पैंगॉन्ग त्सो पर गश्त कर रहे भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों का नहीं है, बल्कि एरिजोना के हवासु झील पर अमेरिका के समुद्री हेलीकॉप्टरों का है.