scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: धनबाद में पिछले महीने हुआ था ये लाठीचार्ज, वीडियो महाकुंभ का बताकर किया जा रहा है शेयर

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर पुलिस लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी सड़क पर एक आदमी पर लाठी बरसाता दिखता है. वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा कि महाकुंभ स्नान में स्नानार्थी का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे लोगों को यूपी पुलिस ने पीटा.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो महाकुंभ शुरू होने से पहले का है. ये घटना झारखंड के धनबाद में हुई थी.

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर पुलिस लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसे शेयर करते हुए कई लोग यूपी सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं. साथ ही, ऐसा कह रहे हैं कि ये महाकुंभ का वीडियो है जहां स्नान करने जा रहे कुछ लोगों को यूपी पुलिस ने बेरहमी से पीटा.  

Advertisement

वीडियो की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी सड़क पर एक आदमी पर लाठी बरसाता दिखता है. इसके बाद, पुलिस कुछ महिलाओं के बीच खड़े एक दूसरे आदमी को बेरहमी से डंडे मारती दिखती है. महिआएं, आदमी को बचाने की कोशिश कर रही हैं. इसी तरह, पुलिस को कुछ और लोगों पर भी लाठी भांजते देखा जा सकता है. वीडियो के आखिर मे एक महिला कहती है कि पुलिस उनकी सहायता करने के बजाए उन पर अत्याचार कर रही है.    


वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “महाकुंभ स्नान में स्नानार्थी का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है. ये वीडियो इसी कैप्शन के साथ एक्स और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये महाकुंभ शुरू होने से पहले का झारखंड के धनबाद का वीडियो है.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का एक एक्स पोस्ट मिला. 2 जनवरी के इस पोस्ट में वायरल वीडियो की क्लिप्स मौजूद हैं. पोस्ट में लिखा है, “देखिए, झारखंड में इंसाफ़ मांगने पर क्या मिलता है!”.

प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था. इससे ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो में दिख रही घटना कुंभ से पहले की है.  

 

“Birsa Bharat 24” नाम के एक फेसबुक पेज ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि धनबाद में किसी रवि राय की हत्या के बाद बवाल हुआ जिसमें पुलिस ने इंसाफ मांग रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया.  

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस मामले से जुड़ी खबरें भी मिल गईं. ईटीवी भारत की 1 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में रवि कुमार राय नामक एक युवक का शव मिला था.

युवक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि रवि की हत्या हुई है. शव बरामदगी के बाद ये लोग उग्र हो गए और बैंक मोड़ थाने के पास टायर जलाकर आगजनी करने लगे. पुलिस के काफी समझाने पर भी ये लोग नहीं माने. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हत्या का आरोप आकाश नामक युवक पर लगा था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

प्रभात खबर की रिपोर्ट में बताया गया है कि आकाश और रवि का किसी बात पर विवाद हो गया था. इस दौरान रवि, आकाश को मारने दौड़ा. लेकिन दोनों भागते हुए नाले में गिर गए. नाले में आकाश ने रवि का सिर पानी में डुबो दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर हिंदुस्तान और टाइम्स नाऊ ने भी खबर छापी थी.
 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement