प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर पुलिस लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसे शेयर करते हुए कई लोग यूपी सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं. साथ ही, ऐसा कह रहे हैं कि ये महाकुंभ का वीडियो है जहां स्नान करने जा रहे कुछ लोगों को यूपी पुलिस ने बेरहमी से पीटा.
वीडियो की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी सड़क पर एक आदमी पर लाठी बरसाता दिखता है. इसके बाद, पुलिस कुछ महिलाओं के बीच खड़े एक दूसरे आदमी को बेरहमी से डंडे मारती दिखती है. महिआएं, आदमी को बचाने की कोशिश कर रही हैं. इसी तरह, पुलिस को कुछ और लोगों पर भी लाठी भांजते देखा जा सकता है. वीडियो के आखिर मे एक महिला कहती है कि पुलिस उनकी सहायता करने के बजाए उन पर अत्याचार कर रही है.
वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “महाकुंभ स्नान में स्नानार्थी का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है. ये वीडियो इसी कैप्शन के साथ एक्स और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये महाकुंभ शुरू होने से पहले का झारखंड के धनबाद का वीडियो है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का एक एक्स पोस्ट मिला. 2 जनवरी के इस पोस्ट में वायरल वीडियो की क्लिप्स मौजूद हैं. पोस्ट में लिखा है, “देखिए, झारखंड में इंसाफ़ मांगने पर क्या मिलता है!”.
प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था. इससे ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो में दिख रही घटना कुंभ से पहले की है.
“Birsa Bharat 24” नाम के एक फेसबुक पेज ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि धनबाद में किसी रवि राय की हत्या के बाद बवाल हुआ जिसमें पुलिस ने इंसाफ मांग रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस मामले से जुड़ी खबरें भी मिल गईं. ईटीवी भारत की 1 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में रवि कुमार राय नामक एक युवक का शव मिला था.
युवक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि रवि की हत्या हुई है. शव बरामदगी के बाद ये लोग उग्र हो गए और बैंक मोड़ थाने के पास टायर जलाकर आगजनी करने लगे. पुलिस के काफी समझाने पर भी ये लोग नहीं माने. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हत्या का आरोप आकाश नामक युवक पर लगा था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
प्रभात खबर की रिपोर्ट में बताया गया है कि आकाश और रवि का किसी बात पर विवाद हो गया था. इस दौरान रवि, आकाश को मारने दौड़ा. लेकिन दोनों भागते हुए नाले में गिर गए. नाले में आकाश ने रवि का सिर पानी में डुबो दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर हिंदुस्तान और टाइम्स नाऊ ने भी खबर छापी थी.