जहां एक तरफ यूपी के बहराइच में भेड़ियों का खौफ छाया हुआ है, वहीं एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि एमपी के सागर जिले में शेर देखा गया. वीडियो किसी पेट्रोल पंप का है, जहां रात में एक शेर घूमता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि ये पेट्रोल पंप सागर के बहेरिया चौराहे का है.
वीडियो के बैकग्राउंड में एक व्यक्ति बोल रहा है कि ये शेर बहेरिया चौराहे पर रात को दो बजे देखा गया. ये व्यक्ति लोगों से रात में इस इलाके में न जाने की अपील भी कर रहा है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर तमाम लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे एक पोस्ट का आर्काव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो सागर का नहीं बल्कि गुजरात में गिर के पास के एक इलाके का है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि इस वीडियो को मीडिया संस्थान “मिरर नाउ” ने गुजरात के गिर का बताकर 9 सितंबर 2024 को शेयर किया था. “Gir India Films HD” नाम के फेसबुक पेज ने भी वीडियो को गिर का ही बताकर शेयर किया है.
थोड़ा और सर्च करने पर हमें ‘bhavani_bapu_1313’ नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिली जहां वायरल वीडियो को बेहतर रेजोल्यूशन में 1 सितंबर को शेयर किया गया था. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखा है कि ये गुजरात में धारी-विसावदर सड़क पर स्थित श्रीनाथ पेट्रोल पंप का है. गिर नेशनल पार्क के पास मौजूद ये पेट्रोल पंप नायरा एनर्जी नाम की ऑयल कंपनी का है.
इस जानकारी के आधार पर हमें ये पेट्रोल पंप गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू पर भी मिल गया. इसमें दिख रही जगह को वायरल वीडियो से मिलाने पर ये बात साफ हो गई कि वायरल वीडियो गुजरात के इसी पेट्रोल पंप का है.
हमने इस पेट्रोल पंप को चलाने वाले यश से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो उन्हीं के पंप का है जिसे वहां एक काम करने वाले आदमी ने 19 अगस्त का शूट किया था.
इस तरह ये स्पष्ट हो जाता है कि गुजरात के वीडियो को एमपी के सागर का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है. इसके अलावा, गुजरात के गिर इलाके के आसपास शेर दिखना आम बात है. इसको लेकर छपी कई खबरें इंटरनेट पर मौजूद हैं. साथ ही भारत में शेर सिर्फ गुजरात के गिर नेशनल पार्क और उसके आसपास के इलाकों में पाए जाते हैं. ऐसे में किसी शेर का गुजरात के अलावा किसी और इलाके में दिखना मुश्किल है.