scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: गुजरात में पेट्रोल पंप पर दिखा शेर, वीडियो एमपी के सागर का बताकर हुआ वायरल

एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि एमपी के सागर जिले में शेर देखा गया. वीडियो किसी पेट्रोल पंप का है, जहां रात में एक शेर घूमता दिख रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मध्य प्रदेश के सागर जिले में बहेरिया चौराहे के एक पेट्रोल पंप पर शेर देखा गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो सागर का नहीं बल्कि गुजरात के गिर के पास के एक इलाके का है.

जहां एक तरफ यूपी के बहराइच में भेड़ियों का खौफ छाया हुआ है, वहीं एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि एमपी के सागर जिले में शेर देखा गया. वीडियो किसी पेट्रोल पंप का है, जहां रात में एक शेर घूमता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि ये पेट्रोल पंप सागर के बहेरिया चौराहे का है.

Advertisement

वीडियो के बैकग्राउंड में एक व्यक्ति बोल रहा है कि ये शेर बहेरिया चौराहे पर रात को दो बजे देखा गया. ये व्यक्ति लोगों से रात में इस इलाके में न जाने की अपील भी कर रहा है.

Fact Check Image 1st

वीडियो को इंस्टाग्राम पर तमाम लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे एक पोस्ट का आर्काव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो सागर का नहीं बल्कि गुजरात में गिर के पास के एक इलाके का है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि इस वीडियो को मीडिया संस्थान “मिरर नाउ” ने गुजरात के गिर का बताकर 9 सितंबर 2024 को शेयर किया था. “Gir India Films HD” नाम के फेसबुक पेज ने भी वीडियो को गिर का ही बताकर शेयर किया है.

Advertisement

थोड़ा और सर्च करने पर हमें ‘bhavani_bapu_1313’ नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिली जहां वायरल वीडियो को बेहतर रेजोल्यूशन में 1 सितंबर को शेयर किया गया था. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखा है कि ये गुजरात में धारी-विसावदर सड़क पर स्थित श्रीनाथ पेट्रोल पंप का है. गिर नेशनल पार्क के पास मौजूद ये पेट्रोल पंप नायरा एनर्जी नाम की ऑयल कंपनी का है.

इस जानकारी के आधार पर हमें ये पेट्रोल पंप गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू  पर भी मिल गया. इसमें दिख रही जगह को वायरल वीडियो से मिलाने पर ये बात साफ हो गई कि वायरल वीडियो गुजरात के इसी पेट्रोल पंप का है.

Fact Check Image 2nd

हमने इस पेट्रोल पंप को चलाने वाले यश से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो उन्हीं के पंप का है जिसे वहां एक काम करने वाले आदमी ने 19 अगस्त का शूट किया था.

इस तरह ये स्पष्ट हो जाता है कि गुजरात के वीडियो को एमपी के सागर का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है. इसके अलावा, गुजरात के गिर इलाके के आसपास शेर दिखना आम बात है. इसको लेकर छपी कई खबरें इंटरनेट पर मौजूद हैं. साथ ही भारत में शेर सिर्फ गुजरात के गिर नेशनल पार्क और उसके आसपास के इलाकों में पाए जाते हैं. ऐसे में किसी शेर का गुजरात के अलावा किसी और इलाके में दिखना मुश्किल है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement