scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: माधवी लता ने मुस्लिम समुदाय से संबंधित ये बयान चुनाव नतीजों के बाद नहीं, प्रचार के दौरान दिया था

बीजेपी नेता माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें वो कह रही हैं कि मुसलमान कभी आतंकवादी नहीं हो सकते. कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि या तो माधवी लता को चुनाव में मिली हार से सबक मिल गया है, या फिर वो अभी भी ढोंग कर रही हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी नेता माधवी लता ने बयान दिया कि मुसलमान कभी आतंकवादी नहीं हो सकते.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद का नहीं, बल्कि 19 अप्रैल, 2024 का है, जब माधवी, हैदराबाद में चुनाव प्रचार के लिए पदयात्रा पर निकली थीं.

बीजेपी नेता माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें वो कह रही हैं कि मुसलमान कभी आतंकवादी नहीं हो सकते. माधवी, लोकसभा चुनाव में हैदराबाद सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी थीं, लेकिन AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें करीब 3 लाख वोटों से हरा दिया था.

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स माधवी से पूछता है कि क्या उनके मुताबिक मुसलमान आतंकवादी होते हैं. इसके जवाब में वो कहती हैं कि भारतीय मुसलमान कभी आतंकवादी नहीं हो सकते, लेकिन जिन गरीब बच्चों को मजहब का नाम देकर भड़काया जाए, उनका दिमाग किस ओर जाता है, ये कौन बता सकता है. वीडियो पर लिखा है, “हारने के बाद होश में आ गई.”

 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हालिया बताते हुए कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि या तो माधवी लता को चुनाव में मिली हार से सबक मिल गया है, या फिर वो अभी भी ढोंग कर रही हैं.  

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद का नहीं, बल्कि 19 अप्रैल, 2024 का है, जब माधवी, हैदराबाद में चुनाव प्रचार के लिए पदयात्रा पर निकलीं थीं.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के बारे में कीवर्ड सर्च करने पर हमें इसका एक लंबा वर्जन ‘हैदराबाद फेस्टिवल्स’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. 22 अप्रैल, 2024 को अपलोड किए गए इस वीडियो में एक शख्स को माधवी लता से मुसलमानों को लेकर तमाम तरह के सवाल करते सुना जा सकता है.

पहले ये शख्स माधवी से, बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर मुसलमानों के मन में बैठे डर के बारे में बात करता है. इसके बाद वो उनसे सीएए और एनआरसी के बारे में सवाल पूछता है. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 1 मिनट 18 सेकंड पर  देखा जा सकता है.

 

हमें इस वीडियो से संबंधित ‘द प्रिन्ट’ की 20 अप्रैल, 2024 की एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक ये वीडियो 19 अप्रैल, 2024 का है, जब माधवी चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद के अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा कर रही थीं. इसी दौरान, वहां से गुजर रहे लॉ के एक मुस्लिम छात्र, मीर मुक्करम सुल्तान, ने माधवी को रोका और उनसे सवाल करने लगा.

खबर के मुताबिक सुल्तान ने माधवी से पूछा कि क्या वो खुद को सेक्युलर मानती हैं. माधवी के ‘हां’ बोलते ही सुल्तान ने माधवी के विवादित वीडियो के बारे में सवाल किया, जिसमें वो हाथों से तीर चलाने का इशारा करती दिखी थीं. जवाब में माधवी ने उस जुलूस का एक अलग एंगल से बना वीडियो दिखाकर स्पष्टीकरण दिया कि वो किसी मस्जिद की ओर इशारा नहीं कर रहीं थीं. इंस्टाग्राम पर हमें इस पूरी बातचीत का एक वीडियो भी मिला.

Advertisement

बता दें कि 17 अप्रैल, 2024 को रामनवमी जुलूस के दौरान माधवी लता ने अपने हाथों से तीर चलाने का इशारा किया था. इसे शेयर करते हुए कुछ लोगों ने दावा किया था कि वो कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा करती दिख रहीं थीं. मामले में मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में माधवी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी.

साफ है, चुनाव प्रचार के वक्त मुस्लिमों से संबंधित माधवी लता के बयान को चुनाव में मिली हार के बाद का बता कर पेश किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement