scorecardresearch
 

फैक्ट चेकः क्या सीएम बनने के लिए अजमेर शरीफ पहुंचे हैं आदित्य ठाकरे?

मुख्यमंत्री पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच खींचतान चल रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह एक पगड़ी पहने दिख रहे हैं. फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने की मन्नत मांगने ठाकरे अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आदित्य ठाकरे सीएम बनने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे हैं.
ट्विटर यूजर गौरव प्रधान
सच्चाई
आदित्य ठाकरे की फोटो चार महीने पुरानी है. लोक सभा चुनावों के बाद वह अजमेर शरीफ गए थे.

Advertisement

क्या शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में सीएम बनने की खींचतान के बीच अजमेर शरीफ पहुंच गए हैं ?

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आ गए, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर निर्णय नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच खींचतान चल रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह एक पगड़ी पहने दिख रहे हैं. फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने की मन्नत मांगने ठाकरे अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे हैं.

aditya_thackeray_102819114139.jpg

ट्विटर यूजर गौरव प्रधान ने वर्ली से नवनिर्वाचित शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की फोटो अपलोड की, जिसपर लिखा है “सी एम बनने की मन्नत मांगने शिवसेना का राहुल गांधी आज अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचा.” इस पोस्ट को एक हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है और तीन हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. यही दावा, फेसबुक पर भी किया गया है और इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया की आदित्य ठाकरे की अजमेर शरीफ की यह फोटो चार महीने पुरानी है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने इस फोटो का रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ठाकरे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर चादर चढ़ाने इसी साल जून में पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद ठाकरे मुंबई से सटे लोनावाला में अपनी कुलदेवी एकवीरा देवी और अंबाबाई के दर्शन करने के बाद 8 जून को अजमेर पहुंचे थे. इससे संबंधित खबर जी न्यूज और इंडिया टीवी पर मिली.

इन रिपोर्ट्स में ठाकरे का फोटो और वीडियो है, जिसमें वह यही पगड़ी पहने दिख रहे हैं जो वायरल तस्वीर में है.

निष्कर्ष

जाहिर है कि महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे आने के बाद ठाकरे अजमेर शरीफ नहीं पहुंचे हैं. लोक सभा चुनावों के बाद वो वहां पहुंचे थे और यह तस्वीर पुरानी है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement