scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के बारे में नहीं कही ये बातें, मनगढ़ंत बयान हुए वायरल

क्या पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम का कप्तान न बनाए जाने और ईशान किशन को मौका न दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है? सोशल मीडिया पर वायरल दो बयानों को देखकर ऐसा ही लगता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एमएस धोनी ने हार्दिक पांड्या को कप्तान न बनाए जाने और ईशान किशन को टीम में जगह न दिए जाने पर आपत्ति जताई हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये दोनों बयान मनगढ़ंत हैं. धोनी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है.  

क्या पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम का कप्तान न बनाए जाने और ईशान किशन को मौका न दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है? सोशल मीडिया पर वायरल दो बयानों को देखकर ऐसा ही लगता है.     

थ्रेड्स के एक पोस्ट के अनुसार, “एमएस धोनी ने कहा है कि भारत में क्रिकेट कम और राजनीति ज्यादा चलता है वरना भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले हार्दिक की कप्तानी नहीं छीनी जाती.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वहीं, एक और थ्रेड्स पोस्ट  के अनुसार, एमएम धोनी ने कहा है, “अगर आप श्रेयस अय्यर को मौका दे सकते है तो फिर बिहार के लाल ईशान किशन को क्यों नहीं मौका देते.” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

फैक्ट चेक

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को मिली जीत में पूरी टीम के साथ हार्दिक पांड्या का भी अहम योगदान था. जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो कयास लगाए जा रहे थे कि अगले कप्तान हार्दिक ही होंगे. लेकिन जब बीसीसीआई ने आगामी श्रीलंका टूर के लिए टीम का ऐलान किया तो सूर्यकुमार यादव को नया टी20 कप्तान बना दिया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर हार्दिक के फैन्स नाराज भी हुए थे. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका टूर की वनडे टीम में श्रेयस अय्यर को जगह दी गई है मगर ईशान किशन को नहीं. इसी के मद्देनजर धोनी के हवाले से ये दोनों बयान शेयर किये जा रहे हैं.

Advertisement

वायरल बयानों को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर शेयर किए जा रहे ये दोनों ही बयान फर्जी हैं. धोनी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है.  

कैसे पता चली सच्चाई?

“एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर” जैसे कीवर्ड्स के जरिए सर्च करने पर हमें वायरल बयानों से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली. जाहिर सी बात है कि अगर धोनी ने श्रीलंका टूर से पहले भारतीय क्रिकेट में चयन को लेकर ऐसा कोई बयान दिया होता तो इसके बारे में खबरें जरूर छपी होतीं.

इसके बाद हमने एमएस धोनी  के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखा मगर वहां भी हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला.

हमने इस बारे में आजतक के खेल संवाददाता नीतीश श्रीवास्तव से भी बातचीत की. नीतीश ने भी हमें यही बताया कि एमएस धोनी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा, “एमएस धोनी आम तौर पर मीडिया से तभी बात करते हैं जब वो किसी इवेंट में होते हैं मगर ऐसा कोई इवेंट हाल-फिलहाल में नहीं हुआ है.”
बता दें कि बीसीसीआई ने श्रीलंका टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जुलाई को किया था.

साफ है, एमएस धोनी के नाम पर शेयर हो रहे ये बयान फर्जी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement