''62 साल तक एक पति ने पत्नी की बात न सुनने के लिए किया गूंगे-बहरे बने रहने का नाटक''- इंटरनेट पर इस कहानी को खूब प्रचार मिला. फेसबुक पर कई यूजर्स ने वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट वेबसाइट की इस रिपोर्ट को खूब शेयर किया. इस रिपोर्ट के मुताबिक ''अमेरिका के कनेक्टिकट के वाटरबेरी इलाके के एक आदमी से उसकी पत्नी ने इसलिए तलाक मांगा क्योंकि उसकी पत्नी को पता चल गया कि पिछले 62 साल से वो गूंगा बहरा बनने का नाटक कर रहा था.'' वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट कनाडा की एक वेबसाइट है जो फर्जी कहानियां छापने के लिए जानी जाती है.
फेसबुक यूजर प्रशांत पाणिग्रही ने 7 मार्च को ये कहानी साझा की.
फेसबुक के कई दूसरे यूजर्स ने भी इस कहानी को सही मानते हुए शेयर किया.
वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक चौरासी साल के बैरी डॉसन ने अपनी 80 साल की पत्नी डॉर्थी के सामने कभी एक भी शब्द नहीं बोला क्योंकि वो बहुत बातूनी थी. कहानी के मुताबिक डॉर्थी ने यूट्यूब पर बैरी का एक वीडियो देख लिया जिसमें वो किसी नाइट बार में गाना गा रहा था. अपने पति का झूठ पकड़े जाने से नाराज होकर डॉर्थी ने तलाक की अर्जी दे दी.
हमने अपनी जांच में पाया कि इस वेबसाइट में इस तरह की भ्रामक और झूठी खबरों की भरमार है. जब हम इस वेबसाइट के निचले हिस्से में गए तो हमें एक डिस्क्लेमर मिला जिसमें साफ साफ लिखा था कि “वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट सभी काल्पनिक और व्यंग से भरी कहानियों की जिम्मेदारी लेता है, लेकिन कहानी के पात्रों से समानता पाया जाना सिर्फ एक चमत्कार मात्र है.” यानी वेबसाइट साफतौर पर लिखा है कि उसकी कहानियों का सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है.
फैक्ट चेक वेबसाइट स्नोप्स ने भी इस काल्पनिक कहानी के बारे में रिपोर्ट किया है. स्नोप्स के मुताबिक वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट ने अपने लेख में फ्लोरिडा के एक दंपति की तस्वीर इस्तेमाल की जो 67 साल से शादीशुदा थे और आपस में तलाक ले रहे हैं. ये केस चर्चित इसलिए भी हुआ क्योंकि उनकी बड़ी अचल संपत्ति का बंटवारा होना है. ये खबर अमेरिका के फ्लोरिडा से छपने वाले अखबार द पाम बीच पोस्ट में भी छपा था.