राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की हलचल के बीच पैर ऊपर करके हाथों के बल चलते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये व्यक्ति अयोध्या के राम मंदिर जा रहा था.
युवक ने भगवा धोती पहन रखी है और उसके इर्द-गिर्द दो अन्य लोग भी चल रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'अयोध्या पहुंच रहे राम भक्तों के बीच एक राम भक्त ऐसा भी.'
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि हाथों के बल चल रहा ये शख्स अयोध्या के राम मंदिर नहीं जा रहा था. वो बिहार के सुल्तानगंज से झारखंड के देवघर और बासुकीनाथ की यात्रा पर निकला था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें रमन राही नामक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 10 जनवरी, 2024 को पोस्ट किया गया था. वीडियो में एक व्यक्ति हाथों के बल चल रहे सहरसा, बिहार निवासी निहाल सिंह नामक शख्स का इंटरव्यू ले रहा है. वो बताता है कि निहाल ने मनोकामना मांगी थी कि अगर बाबा (भगवान शिव) उनके बीमार पिता को स्वस्थ कर देते हैं तो वो इसी तरह हाथों के बल चलते हुए उनके दरबार की यात्रा करेंगे और जल चढ़ाएंगे. पिता स्वस्थ हो गए तो उन्होंने अपना संकल्प पूरा किया.
इंटरव्यू में निहाल बताते हैं कि वो सुल्तानगंज, भागलपुर से 4 जुलाई को निकले थे और देवघर होते हुए बासुकीनाथ मंदिर जा रहे हैं. अमर उजाला ने भी जुलाई, 2023 में निहाल सिंह के बारे में एक रिपोर्ट छापी थी. इसके मुताबिक, निहाल सिंह पिछले पांच सालों से इस तरह की यात्रा कर रहे हैं.
हमने वायरल वीडियो निहाल सिंह को भी भेजा. उन्होंने हमें बताया, “ये वीडियो करीब दस दिन पहले का है और इसमें दिख रहे शख्स वही हैं. उन्होंने आगे बताया, मुझे इस यात्रा को पूरा करने में तकरीबन 1 महीना और लगेगा. करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करना अभी बाकी है.” वर्तमान में वो बासुकीनाथ रोड, त्रिकुट पहाड़ के पास हैं. निहाल ने ये भी बताया कि फिलहाल उनकी अयोध्या के राम मंदिर जाने की कोई योजना नहीं है.
साफ है, हाथों के बल चलते हुए बिहार से झारखंड जाते एक शख्स का वीडियो अयोध्या, राम मंदिर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.