देश में बच्चा चोरी की अफवाह रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि लखनऊ के मुफ्तीगंज में एक बच्चा चोर पकड़ा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ एक घायल व्यक्ति को पकड़ कर कहीं ले जा रही है और 'मारो-मारो' चिल्ला रही है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिख रहा है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में दिख रहा घायल व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ था जिसे लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पीट दिया था. ये मामल लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है.
Bhayyu नाम के फेसबुक पेज सहित कई लोग इस वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर कर चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है - '#Muftiganj #LUCKNOW #UP me #Bachcha #Chor'
वीडियो के बारे में सच्चाई जानने के लिए जब हमने लखनऊ पुलिस में संपर्क किया तो पता चला कि ये घटना लखनऊ के ठाकुरगंज की है. ठाकुरगंज पुलिस थाने के SHO नीरज ओझा ने हमें बताया कि वीडियो में दिख रहा आदमी मानसिक रूप से बीमार था. स्थानीय लोगों ने आदमी को बच्चा चोर समझ कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया था. आदमी के परिवार वालो ने भी पुलिस को यही बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है. इस मामले में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई. पुलिस के मुताबिक ये मामला लगभग 15 से 20 दिन पहले का है.
इससे पहले भी लखनऊ के कुछ मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर बेकसूरों को पीटा गया है.
यहां पर ये बात साफ होती है कि वीडियो में दिखा रहा आदमी मानसिक तौर पर बीमार था जिसे लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पीट दिया.