scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मानसिक रूप से बीमार था आदमी, लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पीटा

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि लखनऊ के मुफ्तीगंज में एक बच्चा चोर पकड़ा गया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लखनऊ के मुफ्तीगंज में एक बच्चा चोर पकड़ा गया है.
Bhayyu नाम के फेसबुक पेज
सच्चाई
वीडियो में दिख रहा घायल व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था जिसे लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पीट दिया था.

Advertisement

देश में बच्चा चोरी की अफवाह रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि लखनऊ के मुफ्तीगंज में एक बच्चा चोर पकड़ा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ एक घायल व्यक्ति को पकड़ कर कहीं ले जा रही है और 'मारो-मारो' चिल्ला रही है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिख रहा है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में दिख रहा घायल व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ था जिसे लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पीट दिया था. ये मामल लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है.

Bhayyu नाम के फेसबुक पेज सहित कई लोग इस वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर कर चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है - '#Muftiganj #LUCKNOW #UP me #Bachcha #Chor'

Advertisement

वीडियो के बारे में सच्चाई जानने के लिए जब हमने लखनऊ पुलिस में संपर्क किया तो पता चला कि ये घटना लखनऊ के ठाकुरगंज की है. ठाकुरगंज पुलिस थाने के SHO नीरज ओझा ने हमें बताया कि वीडियो में दिख रहा आदमी मानसिक रूप से बीमार था. स्थानीय लोगों ने आदमी को बच्चा चोर समझ कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया था. आदमी के परिवार वालो ने भी पुलिस को यही बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है. इस मामले में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई. पुलिस के मुताबिक ये मामला लगभग 15 से 20 दिन पहले का है.

इससे पहले भी लखनऊ के कुछ मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर बेकसूरों को पीटा गया है.

यहां पर ये बात साफ होती है कि वीडियो में दिखा रहा आदमी मानसिक तौर पर बीमार था जिसे लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पीट दिया.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement