पूर्व प्रधानमत्री डॉ मनमोहन सिंह का 26 सितंबर को 88वां जन्मदिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गजों ने मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी. सोशल मीडिया पर ये सिलसिला दिनभर चलता रहा. इसी बीच सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में पूर्व प्रधानमंत्री को अपने ही जन्मदिन का केक तक काटने नहीं दिया जाता.
वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "पार्टी में जो इंसान अपने ही जन्मदिन का केक नहीं काट सकता, तो सोचो उसने 10 साल सरकार कैसे चलाई होगी." हमेशा से ही मनमोहन सिंह पर ये आरोप लगता रहा है कि वे देश के प्रधानमंत्री जरूर थे, लेकिन कांग्रेस में उनकी बात को अहमियत नहीं दी जाती थी.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो मनमोहन सिंह के जन्मदिन का नहीं बल्कि दिसंबर 2018 में मनाये गए कांग्रेस के स्थापना दिवस का है.
वीडियो को भ्रामक दावे के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है. वायरल ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
वीडियो को कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर कई खबरें मौजूद हैं. वीडियो 28 दिसंबर, 2018 का है जब दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का 134वां स्थापना दिवस मनाया गया था. समारोह में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और मनमोहन सिंह के साथ केक काटा था. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. उस समय राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.
कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को अपलोड किया गया था. पिछले साल भी इस वीडियो को मनमोहन सिंह के जन्मदिन के दिन इसी तरह के दावों के साथ खूब शेयर किया गया था. कई मीडिया संस्थानों ने इसका खंडन करते हुए खबर भी छापी थी.
यहां साबित हो जाता है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रमित करने वाला है. वीडियो लगभग दो साल पुराना है और इसका मनमोहन सिंह के जन्मदिन से कोई लेना देना नहीं.