scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कुछ और है सोनिया गांधी के आगे मनमोहन को कम तरजीह देने वाली वायरल तस्वीरों की असलियत

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 26 सितंबर को 90 साल के हो गए. उनके जन्मदिन से जुड़ी खबरों के बीच  सोशल मीडिया पर उनकी और सोनिया गांधी की चार तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है. तंज किया जा रहा है कि यूपीए सरकार के दौरान विदेशी मेहमानों से मुलाकात के समय सोनिया गांधी के सामने मनमोहन सिंह को महत्व नहीं मिलता था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपीए सरकार में विदेशी मेहमानों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री होने के बावजूद मनमोहन सिंह से ज्यादा अहम भूमिका सोनिया गांधी की रहती थी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
मुलाकात की ये तस्वीरें यूपीए सरकार के दौरान की नहीं बल्कि यूपीए के सत्ता से बाहर होने के बाद की हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 26 सितंबर को 90 साल के हो गए. उनके जन्मदिन से जुड़ी खबरों के बीच  सोशल मीडिया पर उनकी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चार तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए तंज किया जा रहा है कि यूपीए की सरकार रहते समय विदेशी मेहमानों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने मनमोहन सिंह को महत्व नहीं मिलता था.

Advertisement

इस कोलाज की पहली तस्वीर में श्रीलंका के मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और उनके डेलीगेशन के साथ सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और आनंद शर्मा मुलाकात कर रहे हैं. इसमें सोनिया गांधी सबसे आगे बैठी हैं.

दूसरी तस्वीर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और आनंद शर्मा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ मुलाकात कर रहे हैं और यहां भी सोनिया गांधी शेख हसीना के ठीक सामने बैठी हैं.

तीसरी तस्वीर में शेख हसीना और सोनिया गांधी आगे बढ़ती नजर आ रही हैं और पीछे मनमोहन सिंह खड़े हैं.

चौथी तस्वीर में सिक्योरिटी के लोग और दिवंगत कांग्रेस नेता पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सोनिया गांधी को आगे बढ़ने के लिए इशारा करते नजर आ रहे हैं जबकि मनमोहन सिंह साइड में खड़े हैं.

इस कोलाज को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “तस्वीर देखकर समझ नहीं आ रहा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे या सोनिया गांधी ?”  

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि चार तस्वीरों के इस कोलाज में से तीन तस्वीरें यूपीए सरकार का कार्यकाल खत्म होने यानी मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद की हैं. जबकि चौथी तस्वीर को इस तरह से क्रॉप किया गया है जिससे देखने वालों को लग सकता है कि सोनिया गांधी के सामने किसी ने मनमोहन सिंह को महत्व नहीं दिया.

पहली तस्वीर 

रिवर्स सर्च के जरिए इस कोलाज की पहली तस्वीर हमें भारत में श्रीलंका हाई कमीशन की वेबसाइट पर मिली.

इसके मुताबिक श्रीलंका के तत्कालीन पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने उस वक्त की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत राहुल गांधी और आनंद शर्मा भी मुलाकात के दौरान मौजूद थे.

ये मुलाकात 23 नवंबर, 2017 को हुई थी. उस वक्त सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. करीब एक महीने बाद यानी 16 दिसंबर 2017 को राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे.

विदेशी राष्ट्र प्रमुख जब भारत दौरे के लिए आते हैं, तो अक्सर विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करते हैं और ये भी एक ऐसी ही मुलाकात थी जिसकी खबर उस वक्त की मीडिया रिपोर्ट्स में भी है.

दूसरी और तीसरी तस्वीर

इस कोलाज की दूसरी तस्वीर को जब हमने रिवर्स सर्च किया तो हमें ये कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिलीं. इनके मुताबिक भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने छह अक्टूबर, 2019 को सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. मई 2019 के आम चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं.

Advertisement

इस मुलाकात में शेख हसीना ने सोनिया गांधी को बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रम का न्यौता भी दिया था.

तीसरी तस्वीर भी इसी मुलाकात की ही है.

चौथी तस्वीर

चौथी तस्वीर साल 2012 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान होने वाले मतदान की है. ‘Getty Images’ की वेबसाइट पर उपलब्ध इस तस्वीर में मनमोहन सिंह बैलेट बॉक्स पर हाथ रखकर खड़े हैं जबकि सोनिया गांधी अपना वोट डालने के लिए आगे बढ़ रही हैं. वायरल हो रही फोटो में वो बैलेट बॉक्स नहीं दिख रहा है जिस पर मनमोहन सिंह ने हाथ रखा हुआ है. इसके चलते ऐसा लग रहा है कि उनको लोगों ने नजरअंदाज करके किनारे कर दिया.

हमें 2012 के राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित ‘NDTV’ की एक रिपोर्ट मिली. इसमें मौजूद वीडियो में दिखता है कि सबसे पहले मनमोहन सिंह ने अपना वोट डाला, फिर सोनिया गांधी और उसके बाद प्रणब मुखर्जी ने.

इस चुनाव में जीत हासिल करके प्रणब मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति बने थे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement