scorecardresearch
 

फैक्ट चेकः मक्का मदीना में मौजूद है एक शिवलिंग? जानिए सच्चाई

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुसलमानों के धार्मिक स्थल मक्का मदीना में एक शिवलिंग मौजूद है. इस वीडियो में एक बड़ा गहरे रंग का पत्थर देखाई दे रहा है, जिसे लोग छूते हुए नजर आ रहे हैं. आखिर क्या है इसकी सच्चाई, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर....

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मुसलमानों के धार्मिक स्थल मक्का मदीना में एक शिवलिंग मौजूद है.
फेसबुक पेज 'We Support Modi Ji'
सच्चाई
यह कोई शिवलिंग नहीं है. इस जगह का नाम 'रुक्न यामिनी' है. रुक्न यामिनी मक्का स्थित काबा इमारत का एक कोना है, जो इस्लाम के पवित्र स्थलों में से एक है.

Advertisement

एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि मुसलमानों के धार्मिक स्थल मक्का मदीना में एक शिवलिंग मौजूद है. वीडियो में एक बड़ा गहरे रंग का पत्थर देखाई दे रहा है, जिसे लोग छूते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो के कैप्शन में कहा जा रहा है- 'हर-हर महादेव.....पहली बार सोशल मीडिया ने दिखाया, मक्का मदीना में शिवलिंग की वीडियो. आज हर हिन्दू शेयर करेगा....समर्थन में पेज लाइक करें.'

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में जो पत्थर दिखाई दे रहा है, वो मक्का में स्थित इस्लाम के पवित्र स्थलों में से एक है.

इस वीडियो को फेसबुक पेज 'We Support Modi Ji' ने शेयर किया है. इस फेसबुक पेज के साथ 50,000 से से भी ज्यादा लोग जुड़े है.

Advertisement

यह वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ साल 2017 में भी वायरल हुआ था. चौकाने वाली बात है कि उस समय फेसबुक पेज 'I Support Yogi Adityanath' से इस पोस्ट को दो लाख से भी ज्यादा बार शेयर किया गया था, जबकि करीब 85 लाख लोगों ने इसे देखा था.

yogi_030919085031.jpg

yogi-2_030919085140.jpg

जब हमने Intel Techniques सॉफ्टवेयर की मदद से इस वीडियो को खोजा तो हमें कई ऐसे यूट्यूब वीडियो मिले, जहां  इसे 'रुक्न यामिनी' बताया गया था.

rukan-yamini_030919085425.jpg

रुक्न यामिनी के बारे में इंटरनेट पर बहुत जानकारी उपलब्ध है. islamiclandmarks.com नाम की वेबसाइट ने रुक्न यामिनी पर लेख में एक तस्वीर को इस्तमाल किया है, जो कि वायरल वीडियो में दिख रहे पत्थर से मेल खाती है.

islamic_030919085621.jpg

लेख के अनुसार इस जगह का नाम 'रुक्न यामिनी' है. रुक्न यामिनी सऊदी अरब के मक्का में स्थित काबा इमारत का एक कोना है. इससे यह बात साफ होती है कि वीडियो में दिख रहा पत्थर शिवलिंग नहीं, बल्कि इस्लाम का एक पवित्र स्थल है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement