सोशल मीडिया पर किसी मुस्लिम शख्स के साथ भगवा वस्त्र पहने महिला की एक तस्वीर शेयर करते हुए लोग कह कर रहे हैं कि ये साध्वी राश्मिका सरस्वती हैं, जिन्होंने अपनी उम्र से बड़े एक मौलवी से शादी कर ली है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा है, “अंध भक्तों को एक फिर नया जीजा मिला...बधाई नहीं दोगे अंध भक्तों? काहे का साध्वी⁉️ कोई गेरुआ कपड़ा और माथे पर टीका लगाकर साधु और साध्वी नहीं बन जाता. ये व्यभिचार है, समाज का कलंक.”
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर में जयपुर के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य हैं, जिनके चेहरे के साथ छेड़छाड़ कर वायरल तस्वीर बनाई गई है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'एक्स' पर 6 दिसंबर 2023 को किया गया एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक फोटो मौजूद है. इसमें वायरल फोटो में दिख रहा मुस्लिम शख्स भी नजर आ रहा है. लेकिन महिला की जगह, भगवा वस्त्र धारण किये जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य दिख रहे हैं.
पोस्ट में जानकारी दी गई है कि हाल ही में विधायक बने बालमुकुंद आचार्य ने अपने शब्द वापस लेते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से माफी मांगी. ये तस्वीर हमें ‘द वायर’ की 9 दिसंबर 2023 की एक रिपोर्ट में भी मिली. इसके मुताबिक, राजस्थान में विधायक चुने जाने के एक दिन बाद बालमुकुंद आचार्य ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई मांसाहारी भोजन बेचने वाली दुकानें बंद करवा दी थीं. लेकिन ऐसा करने पर उनके खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत हो गई. इसके बाद अगले दिन बालमुकुंद ने अपने कृत्य के लिए स्थानीय और मुस्लिम समुदाय के लोगों से माफी मांगी थी.
‘एनडीटीवी राजस्थान’ की रिपोर्ट में वायरल तस्वीर वाले मुस्लिम शख्स की पहचान जयपुर के ‘एम एम खान’ होटल के मालिक के रूप में की गई है. रिपोर्ट में लिखा है कि जिस होटल के बाहर बालमुकुंद ने आपत्तिजनक बयान दिया था, वहां उन्होंने अगले दिन जाकर होटल के मालिक से मुलाकात की और उन्हें माला पहना कर गले मिले. इसकी तस्वीर तब सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी.
बता दें कि राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतते ही बालमुकुंद आचार्य ने कथित तौर पर बिना लाइसेंस के चल रहे नॉनवेज फूड स्टॉल और होटलों को लेकर मोर्चा खोल दिया था. इसके लिए वो अपने समर्थकों के साथ अपराकाशी इलाके में स्थित ‘एम एम खान’ नाम के होटल भी पहुंचे थे और इसके मालिक से लाइसेंस मांग लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, “ये अपराकाशी है, इसे कराची बनाना चाहते हो.” इसका वीडियो भी तब खूब वायरल हुआ था.
इसके बाद हमने कीवर्ड सर्च की मदद से ये पता लगाने की कोशिश की कि आखिर ये साध्वी राश्मिका सरस्वती कौन हैं. लेकिन हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई शख्सियत नहीं मिली. साफ है, एक फर्जी फोटो के जरिए भ्रामक दावा किया जा रहा कि एक साध्वी ने अपनी उम्र से बड़े मौलाना से शादी कर ली.