‘भगवान राम के मांसाहारी होने’ की विवादित टिप्पणी के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुणे से लेकर मुंबई तक उनके खिलाफ कई जगह मामले दर्ज हो चुके हैं. मामले को बढ़ता हुआ देख बाद में आव्हाड ने कहा कि मुझसे गलती हो गई थी.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मंच पर कुछ लोगों को एक-दूसरे से झगड़ते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद कुछ लोग आव्हाड को बाहर ले जाते हुए नजर आते हैं.
इस वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया साइट X पर एक यूजर ने लिखा, “राम को अपशब्द कहने वाला NCP के विधायक जितेंद्र है उसके बाद जागरूक हिन्दुओं ने इसको इसकी छठी का दूध याद दिला दिया हर जगह ऐसा ही होना चाहिए तभी ये लोग सुधरेगे.” ऐसे ही एक पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.
‘आज तक फैक्ट चेक’ ने पाया कि वायरल वीडियो आठ साल से ज्यादा पुराना है. इस वीडियो का जितेंद्र आव्हाड की भगवान राम पर टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने इस घटना के वीडियो को कीवर्ड की मदद से इंटरनेट पर खोजा तो हमें ये जुलाई, 2015 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला. खबरों के मुताबिक, ये घटना महाराष्ट्र के सांगली की है जब जितेंद्र आव्हाड के कार्यक्रम में हंगामा हो गया था.
दरअसल, इस कार्यक्रम में जितेंद्र आव्हाड ने लेखक और इतिहासकार बाबा साहेब पुरंदरे को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार देने का विरोध किया था. वहां मौजूद कुछ लोग इस बात से नाराज हो गए और उन्हें मारने स्टेज पर चढ़ आए. लेकिन वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘शिव प्रतिष्ठान संगठन’ के प्रदर्शनकारियों को जमकर पीटा.
इससे जानकारी लेते हुए हमने इस घटना के बारे में यूट्यूब पर सर्च किया तो हमें मंच पर लड़ाई का ये वीडियो 21 जुलाई, 2015 को इंडिया टुडे के चैनल पर अपलोड हुआ मिला. वीडियो रिपोर्ट में भी इसे महाराष्ट्र के सांगली का बताया गया है और लड़ाई की वजह भी मीडिया रिपोर्ट्स में दी जानकारी से मेल खाती है. इस बात से ये साबित होता है कि इस घटना का आव्हाड के भगवान राम पर दिए हालिया बयान से कोई संबंध नहीं है.
वायरल वीडियो दो अलग घटनाओं की क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है. दूसरे हिस्से में आव्हाड को कुछ लोग बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं. रिवर्स सर्च पर ये वीडियो उनके ही यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर, 2023 को अपलोड हुआ मिला, मतलब ये वीडियो भी उनके हालिया बयान से पहले का है.
साफ बात है, जितेंद्र आव्हाड के मंच पर हुए झड़प की आठ साल पुरानी घटना के वीडियो को उनकी भगवान राम पर हालिया टिप्पणी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(रिपोर्ट: आशीष कुमार)