‘क्वीन ऑफ डार्क’ के नाम से मशहूर अमेरिकी मॉडल न्याकिम गैटवेच ने हाल में अपनी हैरतअंगेज सुंदरता के लिए ग्लैमर की दुनिया को आकर्षित किया है. दक्षिण सूडानी मूल की इस मॉडल ने इंटरनेट की दुनिया में भी खूब धूम मचाई. कुछ वेबसाइट्स के मुताबिक, 27 वर्षीय न्याकिम अपने “खूबसूरत गहरे रंग के लिए” काफी मशहूर हैं और उन्होंने इसी के दम पर खूब दौलत और शोहरत कमाई है.
लेकिन क्या गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनका नाम “धरती पर अब तक की सबसे गहरे रंग की त्वचा” वाले इंसान के रूप में दर्ज किया गया है?
कई वेबसाइट्स और फेसबुक यूजर्स ने तो ऐसा ही दावा किया है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा गलत है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस दावे को फर्जी बताते हुए इसे खारिज किया है. गिनीज बुक में त्वचा के रंग के लिए कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता.
वायरल पोस्ट में न्याकिम गैटवेच की तस्वीर के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है “यह काले पत्थर या ग्रेनाइट पर किया गया कोई आर्ट वर्क नहीं है. ये सूडानी मॉडल न्याकिम गैटवेच हैं. सबसे दुर्लभ ब्लैक ब्यूटी. धरती पर सबसे गहरे रंग की त्वचा के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. उन्हें ‘क्वीन ऑफ डार्क’ के नाम से भी जाना जाता हैं.”
पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखे जा सकते हैं. तमाम फेसबुक यूजर्स ने ऐसा ही दावा किया है.
AFWA की पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर ये खोजने की कोशिश की कि क्या इस पर डार्क स्किन के लिए कोई एंट्री हुई है. हमें वेबसाइट पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली.
इसी सिलसिले में हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का ट्विटर अकाउंट खंगाला. 28 अप्रैल, 2020 को ट्विटर हैंडल @iChopTweets के एक ट्वीट के जवाब में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से इस दावे का खंडन किया गया है. संस्था की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, “फेक न्यूज अलर्ट. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्किन टोन का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता.”
🚨 Fake news alert 🚨
Guinness World Records does not monitor records for skin tone. https://t.co/lS17sUJdWm
— GuinnessWorldRecords (@GWR) April 27, 2020Advertisement
बाद में ट्विटर हैंडल @iChopTweets ने इसी थ्रेड में जवाब देते हुए “गलत सूचना” के लिए माफी मांगी. इस यूजर ने ये भी दावा किया कि उसने वायरल “सूचना” के बारे में गैटवेच से संपर्क किया था. उसने गैटवेच से हुई कथित बातचीत का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया.
I spoke to her too and couldn't confirm the record. Apologies for the wrong information, nevertheless she deserves all the recognition. pic.twitter.com/yGQiIhJayx
— The DRS ™ (@iChopTweets) April 27, 2020
जाहिर है कि इंटरनेशनल मॉडल न्याकिम गैटवेच के बारे में वायरल यह दावा गलत है कि उनका नाम धरती पर सबसे गहरे रंग की त्वचा के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. गिनीज बुक में त्वचा के रंग का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता.
(श्रीजीत दास के इनपुट के साथ)