क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने बगल वाली कुर्सी पर बैठने से रोक दिया? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कई लोग ऐसा ही कह रहे हैं. ये वीडियो किसी रैली का लगता है, जहां भारी भीड़ मौजूद है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कुछ नेताओं के साथ स्टेज पर बैठे हैं, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके बगल वाली कुर्सी को हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये देख पीएम मोदी उनका हाथ पकड़ लेते हैं और आगे की ओर इशारा करते हैं. इसके बाद योगी कुर्सी छोड़कर वहां से जाते हुए दिखाई देते हैं.
इस वीडियो के जरिये कई लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच मनमुटाव चल रहा है, जिसके चलते एक रैली के दौरान उन्होंने योगी को अपने बगल वाली कुर्सी पर बैठने नहीं दिया.
वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “अदावत मनमुटाव लाईव. उत्तर प्रदेश आज पीलीभीत की जनसभा के मंच पर मोदी जी ने बेहद गुस्से अशिष्टता बेहुदगी से कुर्सी खींच बैठने की कोशिश करते योगी जी का हाथ पकड़ परे घक्का दिया. घोर निंदनीय शर्मनाक.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
‘आज तक’ फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अधूरा है. रैली का पूरा वीडियो देखकर साफ हो जाता है योगी भाषण देने जा रहे थे, जिस दौरान पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ कर उन्हें पीछे की बजाय आगे से जाने का इशारा किया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस रैली से जुड़ा एक वीडियो ‘न्यूज 24’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. 9 अप्रैल 2024 को अपलोड किये गए इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि ये उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में हुई एक रैली का है. वीडियो में बताया गया है कि जनता को संबोधित करने के लिए सीएम योगी कुर्सी धकेलकर पीछे से जाने की कोशिश कर रहे थे. ये देख पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ा और उन्हें अपने सामने से ही जाने का इशारा किया. इस वीडियो में मंच पर अगल-बगल बैठे दोनों नेताओं के और भी क्लिप्स मौजूद हैं.
इसके बाद हमें इस घटना के बारे में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. दरअसल, पीएम मोदी 9 अप्रैल 2024 को एक चुनावी रैली के लिए यूपी के पीलीभीत पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संतोष गंगवार, और जितिन प्रसाद समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे.
बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर इस रैली का पूरा वीडियो मौजूद है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि स्टेज पर आते ही नेताओं ने बांसुरी, कमल के फूल, देवी मां की तस्वीर और लाल चुन्नी देकर पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी और सीएम योगी अगल-बगल बैठ गए.
नेताओं के स्वागत के बाद रैली का संचालन कर रही महिला नेता ने सीएम योगी को भाषण देने के लिए आमंत्रित किया. ऐसा होते ही योगी अपनी कुर्सी हटा कर पीछे से पोडियम की ओर जाने की कोशिश करने लगे. तभी मोदी ने उनका हाथ पकड़ कर उन्हें सामने से जाने का इशारा किया.
ध्यान देने वाली बात है कि पूरी रैली के दौरान सीएम योगी और पीएम मोदी अगल-बगल बैठे आपस में बातचीत करते दिखाई दिए. साथ ही, कई मीडिया आउटलेट्स ने इस वीडियो को सीएम योगी के शिष्टाचार और पीएम मोदी के बड़प्पन की मिसाल के तौर पर शेयर किया है.
साफ है, एक अधूरे वीडियो के जरिये पीएम मोदी द्वारा सीएम योगी को अपने बगल वाली कुर्सी पर न बैठने देने की अफवाह फैलाई जा रही है.