scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मोदी सरकार ने नहीं लिया ₹500 के नोट पर राम मंदिर की फोटो छापने का फैसला

दावा किया जा रहा है कि सरकार ने फैसला लिया है कि अब नोट पर लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर लगेगी. इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर चुके हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि मोदी सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. वायरल हो रहा दावा मनगढ़ंत है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मोदी सरकार ने 500 रुपए के नोट पर लाल किला हटाकर अयोध्या के राम मंदिर की फोटो लगाने का फैसला किया है. 
 Instagram users
सच्चाई
मोदी सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. ये दावा मनगढ़ंत है.

क्या मोदी सरकार ने 500 रुपए के नोट पर लाल किला हटाकर अयोध्या के राम मंदिर की फोटो लगाने का फैसला किया है? अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. 

Advertisement

वायरल हो रहे पोस्ट में 500 रुपए के नोट की दो तस्वीरें हैं. एक नोट में पीछे लाल किले की फोटो पर क्रॉस का निशान बना हुआ है. वहीं दूसरे नोट पर लाल किले की जगह राम मंदिर की फोटो छपी है. 

फैक्ट चेक

इन तस्वीरों के साथ लिखा है कि सरकार ने फैसला लिया है कि अब नोट पर लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर लगेगी. इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि मोदी सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. वायरल हो रहा दावा मनगढ़ंत है.

क्या है सच?

सबसे पहले सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. लेकिन हमें ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि मोदी सरकार ने ₹500 के नोट पर राम मंदिर की तस्वीर लगाने का फैसला किया है.

Advertisement

अगर ऐसा हुआ होता इसको लेकर इंटरनेट पर तमाम खबरें मौजूद होतीं. सरकार और आरबीआई आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान करती. इस बारे में केंद्र सरकार से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.

हमने रिजर्व बैंक आफ इंडिया की वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया हैंडल्स को भी चेक किया. लेकिन हमें यहां भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली. 

पुष्टि करने के लिए हमने आरबीआई के कम्युनिकेशन विभाग के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि इस बारे में अभी तक उन्हें ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

इसी तरह का फर्जी दावा पहले भी वायरल हो चुका है कि ₹500 के नोट पर भगवान राम की तस्वीर छपेगी. इसका खंडन करते हुए खबरें भी की गई हैं.

फिलहाल ₹10 के नोट पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की और ₹20 के नोट पर महाराष्ट्र के कैलाश मंदिर की तस्वीरें छपती हैं. यहां यह नहीं कहा जा सकता है कि भविष्य में राम मंदिर को लेकर सरकार ऐसा कोई फैसला लेगी या नहीं. लेकिन फिलहाल ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement