scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा में सचमुच लगे थे 'मोदी-मोदी' के नारे

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल और राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट विनीता जैन ने वायरल वीडियो का एक दूसरा वर्जन शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी के समर्थन वाले नारे सुनाई दे रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल गांधी के हालिया केदारनाथ दौरे के दौरान 'मोदी-मोदी' के नहीं बल्कि 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
जब ये वीडियो रिकॉर्ड हुआ, तब केदारनाथ में 'मोदी-मोदी' के नारे लगे थे. 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारों वाला वीडियो एडिटेड है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया केदारनाथ यात्रा से जुड़ा एक वीडियो इस समय काफी चर्चा में है. वो इसलिए क्योंकि इसमें राहुल गांधी के सामने 'मोदी-मोदी' के नारे लगते सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट किया है. 

Advertisement

लेकिन असमंजस की स्थिति तब पैदा हो गई जब यही वीडियो एक दूसरे ऑडियो के साथ भी वायरल हो गया. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल और राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट विनीता जैन ने वायरल वीडियो का एक दूसरा वर्जन शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी के समर्थन वाले नारे सुनाई दे रहे हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल के समर्थन में नारे लगने वाला ये वीडियो असली है, जिसे एडिट करके उसमें 'मोदी-मोदी' वाले नारे जोड़े गए हैं. इन दोनों पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

 

केदारनाथ

लेकिन, 'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि असल में राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगने वाला वीडियो एडिटेड है. इसका ऑडियो तीन महीने पुराने एक वीडियो से लिया गया है, जो 'भारत जोड़ो यात्रा' से संबंधित है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में दाईं तरफ "आजतक" के जुड़े 'न्यूज तक' का लोगो देखा जा सकता है. 'न्यूज तक' के ट्विटर हैंडल पर खोजने पर पता लगा कि यहां इसे पांच नवंबर को अपलोड किया गया था. इसमें भी 'मोदी-मोदी' के ही नारे सुनाई दे रहे हैं. हालांकि, एक जगह जरूर कोई राहुल गांधी का नाम लेता है.

वीडियो के बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने "आजतक" के उत्तराखंड संवाददाता अंकित शर्मा से संपर्क किया. अंकित ने हमें बताया कि ये वीडियो उन्होंने खुद पांच नवंबर को अपने फोन से रिकॉर्ड किया था.

"ये वीडियो केदारनाथ हेलीपैड के पास का है. ये बात सच है कि उस दिन वहां राहुल गांधी के आगमन पर मोदी-मोदी के नारे लगे थे. इसे लेकर कांग्रेस समर्थकों की नारे लगाने वालों से बहस भी हुई थी."    

कांग्रेस ने राहुल की केदारनाथ यात्रा को निजी और आध्यात्मिक बताया है. पार्टी ने ट्विटर के जरिये अपने कार्यकर्ताओं से गुजारिश भी की थी कि वो राहुल को अपनी यात्रा एकांत में पूरी करने दें.  

"आजतक" संवाददाता अंकित ने इस बाबत उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल से भी बातचीत की थी, जो 5 नवंबर को राहुल के केदारनाथ आगमन के वक्त वहीं मौजूद थे. 'मोदी–मोदी' के नारे लगने के बारे में उन्होंने कहा, "यहां भगवान का धाम है, भगवान शिव के नारे लगने चाहिए. लेकिन हमारे विपक्ष के लोगों की कुछ कुटिल चालें होती हैं. जो इस काम के लिए लोगों को लगा देते हैं . भगवान उसका स्वयं ही संज्ञान लेंगे."  गोदियाल के इंटरव्यू का वीडियो "आजतक" के फेसबुक पेज पर 6 नवंबर को अपलोड किया गया था जिसे नीचे देखा जा सकता है.

Advertisement

तो 'राहुल गांधी जिंदाबाद' का नारा कहां से आया?

वायरल वीडियो में कुछ लोग राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. इस दौरान उनकी आवाजें कुछ इस सीक्वेंस में सुनाई देती हैं- "गांधी... देश का नेता कैसा हो? ... राहुल गांधी... जिंदाबाद.. राहुल जी संघर्ष करो (ऐसा लगता है कि ये वाला नारा थोड़ी दूर से लगाया गया है)... हम तुम्हारे साथ हैं... राहुल जी संघर्ष करो..."  

इन नारों को कीवर्ड की तरह सर्च करने पर हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 4 अगस्त, 2023 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. 'भारत जोड़ो यात्रा' से संबंधित इस वीडियो में 00:25 से 00:38 सेकंड के बीच राहुल गांधी के समर्थन वाला वही ऑडियो सुना जा सकता है, जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है.

इसके अलावा, वायरल वीडियो में 00:11 सेकंड पर और 'भारत जोड़ो यात्रा' से संबंधित पुराने वीडियो में 00:35 सेकंड पर किसी तिवारी सरनेम वाले शख्स का नाम लिया जाता है.

हमने ऑडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर 'एडोब प्रीमियर प्रो' की मदद से दोनों वीडियोज के ऑडियो से बन रहे वेवफॉर्म की तुलना की. साफ देखा जा सकता है कि दोनों में आवाज का उतार-चढ़ाव एकदम एक जैसा है. जाहिर है, 'भारत जोड़ो यात्रा' के इसी पुराने वीडियो से ऑडियो निकालकर उसे राहुल की हालिया केदारनाथ यात्रा वाले वीडियो में जोड़ दिया गया है.

Advertisement


बाकी, राहुल के केदारनाथ दौरे के दौरान पीएम मोदी के नाम के नारे लगने के बारे में "एबीपी न्यूज", "जनसत्ता" और "दैनिक जागरण" में भी खबरें छपी थीं.

इस तरह, हमारी पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि एक फर्जी वीडियो के जरिये ये कहने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे में 'मोदी-मोदी' के नारे नहीं लगे, जो कि गलत है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement