scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या महेंद्र सिंह धोनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं?

फेसबुक पेज ‘अमित शाह फैन्स टीम’ ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और अमित शाह का एक फोटो अपलोड कर दावा किया है कि धोनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं और चुनाव लड़ सकते हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महेंद्र सिंह धोनी भाजपा में हुए शामिल, लड़ सकते हैं चुनाव
फेसबुक पेज अमित शाह फैंस टीम
सच्चाई
महेंद्र सिंह धोनी भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं, वो फिलहाल आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं.

Advertisement

चुनाव आते ही राजनीतिक पार्टियां बड़ी हस्तियों को अपने पाले में लाने में लग जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी अटकलें लगने लगती हैं कि कौन सेलेब्रिटी किस पार्टी से जुड़ेगी. ताजा मामला पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है. 

फेसबुक पेज ‘अमित शाह फैन्स टीम’ ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और अमित शाह का एक फोटो अपलोड कर दावा किया है कि धोनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं और चुनाव लड़ सकते हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी जांच में पाया कि ये दावा गलत है और फोटो पिछले साल की है.

फेसबुक पेज ‘अमित शाह फैन्स टीम’ ने धोनी का एक फोटो अपलोड कर दावा किया कि “महेंद्र सिंह धोनी हुए भाजपा में शामिल, लड़ सकते हैं चुनाव, स्वागत नहीं करोगे माही भाई का”.

Advertisement

इस पोस्ट को इस स्टोरी के फाइल होने तक करीब 1000 फेसबुक यूज़र्स ने शेयर किया था. इस फेसबुक पेज को 1,44,178  यूज़र्स फॉलो करते हैं.

dhoni-mos_040719080136.jpgफेसबुक यूज़र्स ने शेयर किया

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी जांच के लिए सबसे पहले फोटो का रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ये फोटो पिछले साल की है, जब अमित शाह धोनी से मिलने पहुंचे थे. दरअसल, बीजेपी के आला नेताओं ने पिछले साल, देश के कई नामी गिरामी लोगों से मुलाकात कर बीजेपी के कार्यकाल में हुए काम के बारे में जानकारी दी थी.  इस कार्यक्रम का नाम था संपर्क से समर्थन. धोनी और शाह की ये फोटो उसी समय की है. इस कार्यक्रम की ज्यादा जानकारी क्रिकेट एडिक्टर नाम की इस वेबसाइट से ली जा सकती है.

दरअसल, पिछले ही साल से ये अटकलें लग रही हैं कि धोनी राजनीति में आएंगे इसलिए हमने सीधे धोनी के लंबे समय से दोस्त रहे, अरुण पांडे से बात की. पांडे धोनी के मैनेजर भी हैं, पांडे ने कहा “इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. धोनी इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं और वर्ल्ड कप भी आने वाला है.”

धोनी इन दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के मैच खेल रहे हैं. इस वक्त ग्रुप मैचे खेले जा रहे हैं जो कि 5 मई तक चलेंगे और फाइनल 12 मई को है. चुनाव भी इसी दौरान होने हैं, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने भी धोनी के राजनीति में उतरने की खबर के बारे में कहा “राजनीति के मुद्दे पर उन्होंने हमसे कोई बात नहीं की है. हालांकि मुझे उनके प्लान के बारे में ज्यादा नहीं पता है लेकिन मैं ये जानता हूं कि जब तक वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल रहे हैं, तब तक वो ये सब नहीं करेंगे.”

Advertisement

अमित शाह फैन्स टीम नाम के इस फेसबुक पेज ने 24 मार्च को एक ऐसा ही पोस्ट डाला था, जिसमें दावा किया गया था कि वेस्टइंडीज़ क्रिकेटर क्रिस गेल भाजपा के लिए कैंपेनिंग करेंगे. ये दावा भी इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम की जांच में गलत पाया गया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement