scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मुहर्रम के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़, डाले गए RSS विरोधी नारे

पिछले महीने झारखंड में चोरी के आरोपी तबरेज अंसारी की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई फर्जी वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक वीडियो क्लिप में कुछ लोग तलवार और कई तरह के हथियार लहराते नजर आ रहे हैं, दावा है कि तबरेज की घटना को लेकर ये लोग RSS के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
Twitter user 'Sudarshan News'
सच्चाई
ये मोहर्रम का वीडियो है जिसका तबरेज की हत्या से लेना देना नहीं.

Advertisement

पिछले महीने झारखंड में चोरी के आरोपी तबरेज अंसारी की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई फर्जी वीडियो वायरल हो रहे हैं. फेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो क्लीप में कुछ लोग तलवार और कई तरह के हथियार लहराते नजर आ रहे हैं, साथ ही ये लोग तबरेज की घटना को लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी RSS के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

सुदर्शन न्यूज नाम के ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो पोस्ट कर दावा कि कुछ मजहबी उन्मादी लोग तलवारें लहराकर RSS और दूसरे हिंदू संगठनों को धमकी दे रहे हैं.

अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है. इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रुम AFWA ने पाया कि दावा भ्रामक है. असली वीडियो 2 साल पुराना यानी 2017 का है और इसमें कोई भड़काऊ नारे नहीं हैं. असली आवाज के साथ छेड़छाड़ कर उसमें नकली नारे डाले गए हैं.

Advertisement

सुदर्शन न्यूज के लोगों के साथ इस 27 सेकेंड के वीडियो में लिखा है, 'चढ़ा चड्डीवालों को. गोली मारो ***** को. तबरेज के हत्यारों को गोली मारो ****** को'

इस ट्वीट को 2700 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया. इस पोस्ट को कई दूसरे यूजर्स ने भी साझा किया..

ये पोस्ट फेसबुक पर भी वायरल है.

कुछ दिन पहले भी हमने ऐसे ही दावे की पड़ताल की थी और उसे झूठा साबित किया था.

इस बार भी हमने जब मुहर्रम वीडियो के नाम से ढूंढना शुरू किया तो हमें ये वायरल वीडियो मिला जिसे बिहार के डेहरी अनसोन मुहर्रम के नाम से 2017 में मियां भाई ने अपलोड किया था.

इस वीडियो में वायरल वीडियो जैसे कोई नारे नहीं है.

इसे वीडियो का बड़ा भाग दूसरे यूजर्स ने भी 2017 में ही अपलोड किया जिसे यहां देखा जा सकता है.

जब हमने यूट्यूब में ढूंढा तो हमें इस तरह के नारों के साथ एक वीडियो मिला जो 1 जुलाई 2019 में अपलोड किया गया था. इस तरह ये कहा जा सकता है कि इस वीडियो का तबरेज की मौत से कोई लेना देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement