scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या वाकई मुंबई में पानी से भरे गड्ढ़े में पूरी बाइक समा गई?

मॉनसून के कहर से जहां मुंबई में हर ओर पानी भर रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने कई लोगों को डरा भी दिया. सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे इस वीडियो में कुछ लोग पानी से भरे सड़क के किनारे से एक बाइक को बाहर खींच रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मुंबई के चेंबूर इलाके में सड़क के गड्ढ़े में गिरी बाईक
कई ट्विटर और फेसबुक यूज़र्स
सच्चाई
वायरल वीडियो महाराष्ट्र के जालना का है

Advertisement

मॉनसून के कहर से जहां मुंबई में हर ओर पानी भर रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने कई लोगों को डरा भी दिया. सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे इस वीडियो में कुछ लोग पानी से भरे सड़क के किनारे से एक बाइक को बाहर खींच रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कहीं मुंबई के चेंबूर तो कहीं ठाणे के उल्हास नगर का बताया गया. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए स्थानीय अधिकारियों को जमकर कोस भी रहे थे.

chembur_070919082322.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एक हफ्ते पुराना है. ये वीडियो जालना का है जो मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर है.

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है की भारी बरसात के बीच कुछ लोग सड़क किनारे पानी के अंदर से एक बाइक को बाहर खींच रहे हैं. इस 45 सेकेंड के वीडियो को ट्विटर पर धवल भेडा नाम के यूजर ने शेयर करते हुए कहा, 'चेंबूर में सड़क का बड़ा गड्ढा, निगल गया बाइक.' इस पोस्ट को दो सौ से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट और लाइक किया और इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इस ट्वीट के जवाब में कई लोगों ने मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को बहुत खरी खोटी सुनाई, लेकिन जब बीएमसी ने वीडियो ट्वीट करने वाले से पूछा कि ये वीडियो कहां का है और जब कुछ लोगों ने बताया की ये वीडियो मुंबई का नहीं है, तो भेडा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

Advertisement

वहीं, फेसबुक पर भी कई लोगों ने इसी वीडियो को इन्हीं दावों के साथ शेयर किया. कुछ लोगों ने इसे ठाणे जिले के उल्हास नगर का बताया और स्थानीय अधिकारियों को बहुत बुरा भला कहा.

कुछ न्यूज वेबसाइट्स जैसे स्कूपव्हूप ने भी इन्हीं ट्वीट्स के आधार पर स्टोरी चलाई. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

scoop_070919082902.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने इंटरनेट पर सर्च किया तो पाया कि महाराष्ट्र के जालना जिले के फेसबुक यूजर प्रमोद तोतला ने इसी वीडियो को वहां का बताते हुए 2 जुलाई को अपलोड किया था. इस पोस्ट में तोतला ने लिखा की ये जालना के टाउन हॉल की घटना है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने तोतला और उनके दोस्त राहुल जगताप से बात की. जगताप टाउन हॉल के पास ही 'राहुल मेडिकल' नाम की दुकान चलाते हैं. जगताप ने बताया कि ये हादसा 'कचहरी रोड' पर हुआ था और वायरल वीडियो में सड़क के दूसरे पार जो एक गोल बोर्ड दिख रहा है, वो शाशवत पाइल्स अस्पताल का है.

th_070919083009.jpg

Pramod Totla - जालना शहर, टाउन हॉल

हमने जालना नगर परिषद के चीफ ऑफिसर संतोश खांडेकर से भी बाद की जिन्होंने कहा कि ये वीडियो उन्हीं के शहर का है. 'जालना में कहीं भी भूमिगत सीवेज सिस्टम नहीं है. इसी वजह से सड़क के किनारे खुले नाले है. 2 जुलाई को बहुत तेज बरसात हुई थी जिसकी वजह से ये घटना हुई थी', खांडेकर ने कहा.

Advertisement

jalna-map_070919083147.jpg

हमने जालना के एक निवासी विजय सली से भी बात की जिन्होंने हादसेवाली जगह से फोटो खींच कर भेजा. इस फोटो को यहां देखा जा सकता है.

reality_070919083238.jpg

बीएमसी का ट्वीट -

jalna-bmc_070919083349.jpg

बाइक के इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीएमसी ने सोशल मीडिया यूजर्स से अनुरोध किया है कि वो 'किसी भी वीडियो को प्रसारित करने से पहले उसके तथ्यों को सत्यापित करें. ऐसा न करने से लोगों में अनावश्यक घबराहट फैलती है.'

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement