सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स ने अपनी बेटी से ही शादी कर ली. वीडियो में टोपी लगाए एक आदमी एक छोटी उम्र की लड़की के साथ बैठा है और कहता है कि अगर मैंने अपनी बेटी से शादी कर ली तो क्या गलत किया.
वीडियो को शेयर करते हुए लोग इस्लाम धर्म की आलोचना कर रहे हैं. एक्स और फेसबुक पर वीडियो को शेयर करने वाले लोग लिख रहे हैं, “लीजिए एक और मौज हब की खबर अब्दुल ने अपनी बेटी के साथ शादी कर ली.”
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे एक कंटेंट क्रियेटर ने अपलोड किया है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन राज ठाकुर नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला. यहां ये वीडियो 6 मार्च 2025 को अपलोड किया गया है. करीब तीन मिनट लंबे इस वीडियो में आदमी और बच्ची कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से ये शादी की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे रमजान महीने का बताया गया है.
हमने देखा कि वीडियो अपलोड करने वाले शख्स के अबाउट सेक्शन में लिखा है कि वो एक वीडियो क्रियेटर हैं.
और खोजने पर हमें इसी शख्स का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जहां इस वीडियो की दो रील्स को 5 मार्च और 6 मार्च को अपलोड किया गया है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो देखने से पूरी कहानी साफ हो गई. दोनों ही रील्स के कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड हैं और किसी असली घटना के नहीं हैं.
राज ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल और यूट्यूब चैनल पर कई ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किये हैं. मसलन, ‘मेट्रो में चोरी’, ‘ट्रेन में चोरी’ के कई स्क्रिप्टेड वीडियो इन प्रोफाइल पर शेयर किये गए हैं. फेसबुक पर दी गई जानकार के अनुसार राज ठाकुर दिल्ली में रहते हैं.
वायरल वीडियो के बारे में और जानकारी के लिए हमने राज से संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.
साफ है, एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असली मानकर ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि मुस्लिम शख्स ने अपनी बेटी से शादी कर ली.