scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नागपुर के सांस्कृतिक केंद्र का वीडियो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का बताकर वायरल

चकाचौंध से भरा यह वीडियो किसी इमारत के अंदर का है, जहां हर तरफ सुनहरे रंग की नक्काशियों वाली दीवारें नजर आ रही हैं. इसे अयोध्या के राम मंदिर के अंदर की तस्वीरें बताकर वायरल किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के अंदर का दृश्य देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह वीडियो नागपुर स्थित भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का है, न कि अयोध्या में बना रहे राम मंदिर का.

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के अंदर का दृश्य बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. चकाचौंध से भरा यह वीडियो किसी इमारत के अंदर का है, जहां हर तरफ सुनहरे रंग की नक्काशियों वाली दीवारें नजर आ रही हैं. दीवारों पर हिंदू देवी- देवताओं की तस्वीरें लगी हैं. कई झूमर भी टंगे देखे जा सकते हैं.

Advertisement

फाइल फोटो

फाइल फोटो

इस वीडियो को शेयर करने वाले लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "श्रीराम मंदिर अयोध्या के अंदर के दृश्य- अंतिम परिष्करण कार्य-चल रहा है जय श्री राम". इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तमाम यूजर्स शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही कुछ वायरल पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकते हैं. 

"आजतक फैक्ट चेक" ने पाया कि यह वीडियो नागपुर स्थित भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का है, न कि अयोध्या में बना रहे राम मंदिर का.

कैसे पता की सच्चाई? 

वायरल वीडियो में "Nagpur Experience" नाम के एक यूट्यूब चैनल का लोगो नजर आ रहा है. सर्च करने पर पता चला कि इस चैनल पर वायरल वीडियो 8 जुलाई, 2023 को अपलोड किया गया था.   

वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि यह महाराष्ट्र के नागपुर के कोराडी मंदिर का है. इस चैनल पर कोराडी मंदिर से संबंधित कुछ और वीडियो भी मौजूद हैं. इन वीडियोज की लोकेशन वायरल वीडियो जैसी ही दिख रही है. यह मंदिर महाराष्ट्र के नागपुर के पास कोराडी टाउन में है.

Advertisement

 

खबरों के अनुसार, यह मंदिर महालक्ष्मी जगदंबा का है, जिसके परिसर में बने भारतीय विद्या भवन के संस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन 5 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था. इस संबंध में राष्ट्रपति मुर्मू के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया गया था. ट्वीट में कुछ तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें से एक में वायरल वीडियो से मिलता-जुलता दृश्य नजर आ रहा है. 

 

भारतीय विद्या भवन की वेबसाइट पर बताया गया है कि इस सांस्कृतिक केंद्र में चित्र और पेंटिंग्स के माध्यम से रामायण की कहानी बताई जाती है. साथ ही इस केंद्र में स्वतंत्रता सेनानियों और परमवीर चक्र सम्मानित जवानों के बारे में भी जानकारी दी जाती है. 

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य फिलहाल चल रहा है. कुछ दिनों पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने निर्माण कार्य का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. 

खबरों के मुताबिक, राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी  में हो सकता है. हमारी पड़ताल से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि नागपुर में बने एक सांस्कृतिक केंद्र के वीडियो को अयोध्या के राम मंदिर का बातकर गलत दावा किया जा रहा है.
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Advertisement

Claim:

Fact: यह वीडियो नागपुर स्थित भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का है, न कि अयोध्या में बना रहे राम मंदिर का.

Claim by : Social media users

Claim link: https://www.facebook.com/rakesh.sankhla.37/videos/995435761731672/


Claim date: 16/09/2023

Rating: गलत

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement